स्पाइसजेट के पूर्व सीओओ अरुण कश्यप ने शुरू की सीरियस इंडिया एयरलाइंस

New entry in field of aviation: भारत के विमानन क्षेत्र में एक नई कंपनी 'सीरियस इंडिया एयरलाइंस' की एंट्री हो गई है। कंपनी एयर चार्टर ​सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
Arun Kashyap started new airline Sirius India Airlines
अरुण कश्यप ने शुरू की नई विमान सेवा सीरियस इंडिया एयरलाइंसRaj Express

हाईलाइट्स

  • विमानन कंपनी शुरुआत में एक विमान से उपलब्ध कराएगी एयर चार्टर ​सेवाएं

  • सीरियस इंडिया एयरलाइंस ने दुबई के ट्रांसवर्ल्ड समूह के साथ की साझेदारी

  • विमानन कंपनी के प्रमोटर अरुण कश्यप हैं, जो स्पाइसजेट में सीओओ रह चुके हैं

राज एक्सप्रेस। भारत के विमानन क्षेत्र में एक नई कंपनी 'सीरियस इंडिया एयरलाइंस' की एंट्री हो गई है। यह कंपनी शुरुआत में एयर चार्टर ​सेवाएं उपलब्ध कराएगी। सीरियस इंडिया एयरलाइंस ने दुबई स्थित ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के साथ साझेदारी करके विमानन के क्षेत्र में कदम रखा है। इस साझेदारी के तहत सीरियस इंडिया एयरलाइंस भारत में ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के लग्जरी प्राइवेट एयर ट्रैवल ब्रांड ऐरावत एविएशन को उतारना चाहती है। सीरियस इंडिया एयरलाइंस के प्रमोटर-डायरेक्टर अरुण कश्यप हैं, जो स्पाइसजेट में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके हैं।

अरुण कश्यप के पास 25 साल के अधिक का अनुभव

हाल ही में उन्होंने निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइस जेट की सेवा से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि अरुण कश्यप को विमानन उद्योग में 25 सालों से अधिक का अनुभव है। वह स्पाइसजेट के अलावा, जेट एयरवेज, फ्लाई दुबई, ओमान एयर, एयर इंडिया में भी अहम पदों पर रह चुके हैं। ट्रांसवर्ल्ड समूह की मध्य पूर्व, यूरोप, अफ्रीका और एशिया के लग्जरी चार्टर क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। अरुण कश्यप ने कहा कि सीरियस इंडिया एयरलाइंस इस क्षेत्र में ट्रांसवर्ल्ड समूह की विशेषज्ञता का लाभ उठाने का प्रयास करेगी।

कंपनी चार्टर्ड फ्लाइट सर्विस से करेगी अपनी शुरुआत

उन्होंने कहा कि इस संयुक्त उद्यम का मकसद चार्टर बिजनेस सेगमेंट में वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराना है। कंपनी अपनी सेवा की शुरुआत केवल एक एयरक्राफ्ट से करेगी। अरुण कश्यप ने बताया कि शुरुआत में ऐरावत एविएशन के सहयोग से हॉकर 4000 एयरक्राफ्ट के माध्यम से उड़ानें संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना आने वाले दिनों में अपने फ्लीट में एयरक्राफ्ट की संख्या बढ़ाकर 3 तक ले जाने की योजना है।

साल के अंत तक 12 विमान जोड़ने का लक्ष्य

सीरियस इंडिया एयरलाइंस का लक्ष्य इस वित्तवर्ष के आखिर तक लगभग एक दर्जन 9-सीटर से लेकर 100-सीटर चार्टर एयरक्राफ्ट को अपने बड़े में जोड़ने की है। अरुण कश्यप ने कहा कि सीरियस इंडिया एयरलाइंस, ट्रांसवर्ल्ड ग्लोबल ग्रुप के ऐरावत एविएशन के साथ रणनीतिक संयुक्त उद्यम के माध्यम से भारतीय विमानन क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरूआत करने जा रही है। अरुण कश्यप ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारी चार्टर्ड फ्लाइट सर्विस के रूप में शुरुआत अगले दिनों में अगले अहम पड़ावों की भी गवाह बनेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com