नए साल में बदलने जा रहे हैं ये खास नियम
नए साल में बदलने जा रहे हैं ये खास नियमSyed Dabeer Hussain - RE

क्रेडिट कार्ड से लेकर बैंक लॉकर तक, नए साल में बदल सकते हैं ये खास नियम

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। लेकिन नए साल के आने से पहले हम आपको इस साल के साथ ही कुछ खास नियमों में होने वाले बदलावों से रूबरू करवाने वाले हैं।

राज एक्सप्रेस। हमेशा से यह देखा जाता है कि नए साल के आते ही सरकार के द्वारा जरुरी नियमों में बदलाव किए जाते हैं। जिनके बारे में भारत के हर नागरिक को जानना जरुरी है। क्योंकि इन नियमों का सीधा असर कहीं ना कहीं आम आदमी की जेब पर भी पड़ता है। ऐसे में साल 2023 की शुरुआत के साथ ही सरकार एक बार फिर कई अहम नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस बार इन नियमों में बैंक लॉकर से लेकर क्रेडिट कार्ड और रसोई गैस के दाम तक शामिल है।चलिए आपको बताते है इनके बारे में।

बैंक लॉकर :

1 जनवरी 2023 से RBI के नए नियम के अंतर्गत यदि बैंक लॉकर में रखे हुए सामान में कोई नुकसान होता है, तो बैंक इसके लिए जिम्मेदार होगा। इसके लिए आपको बैंक जाकर 31 दिसंबर तक नए एग्रीमेंट पर साइन करना होगा।

क्रेडिट कार्ड :

शॉपिंग या किसी पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर बैंकों की तरफ से कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। यदि आपके पास रिवॉर्ड पॉइंट्स हैं तो 31 दिसंबर से पहले उनका इस्तेमाल कर लें।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट :

भारत के कई इलाकों में वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 31 दिसंबर 2022 को अंतिम तारीख घोषित किया गया है। इसके बाद आपका चालान बनाया जा सकता है।

रसोई गैस :

सरकार के द्वारा हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी के दामों में बदलाव किए जाते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार नए साल के मौके पर इसके दाम में बदलाव कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com