जल्द करवा लें यह जरुरी काम वरना बंद हो जाएगा आपका पैन कार्ड
जल्द करवा लें यह जरुरी काम वरना बंद हो जाएगा आपका पैन कार्डSyed Dabeer Hussain - RE

जल्द करवा लें यह जरुरी काम वरना बंद हो जाएगा आपका पैन कार्ड

इनकम टैक्स विभाग ने साफ़ कर दिया है कि अब डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यानी 31 मार्च 2023 तक आधार कार्ड लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड बंद हो जाएगा।

राज एक्सप्रेस। आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गए हैं। कोई भी जरुरी काम करने के लिए ये दो डॉक्यूमेंट हमारे पास होने बहुत जरुरी हो गए है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर प्रॉपर्टी या ज्वेलरी खरीदने पर भी हमें आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। वहीं किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन में पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है। ऐसे में आप चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड बंद नहीं हो तो आपको एक जरुरी काम करना होगा। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन कार्ड बंद हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक जरुरी :

दरअसल इनकम टैक्स विभाग ने सूचना जारी की है कि जिन पैन कार्ड धारकों ने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है, वह 31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लें। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन कार्ड बंद हो जाएगा और वह किसी काम का नहीं रहेगा।

देनी होगी पेनल्टी :

बता दें कि पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 थी। ऐसे में अब पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए 1000 रूपए की पेनाल्टी देनी होगी। इनकम टैक्स विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि अब डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यानी 31 मार्च 2023 तक आधार कार्ड लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड बंद हो जाएगा।

कैसे करें लिंक?

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जानकारी भरकर 1000 रूपए का जुर्माना क्रेडिट, डेबिट या नेट बैंकिंग के जरिए भरें। इस दौरान आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करने पर पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com