दो हिस्सों में बंट जाएगा 124 साल पुराना 'Godrej Group'

ताला-चाबी बनाने से लेकर रियल स्टेट के लिए जाने वाली बहुचर्चित समूह गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Godrej) समूह दो भाईयों का है। जल्द इस 4.1 अरब डॉलर के समूह का बंटवारा दो भाईयों के बीच होने वाला है।
दो हिस्सों में बंट जाएगा 124 साल पुराना 'Godrej Group'
दो हिस्सों में बंट जाएगा 124 साल पुराना 'Godrej Group'Social Media

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में ताला-चाबी बनाने से लेकर घरेलू उपकरण और रियल स्टेट के लिए जाने वाली बहुचर्चित कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Godrej) का नाम आज हर किसी ने सुना ही होगा। जानकारी के लिए बता दें, यह समूह दो भाईयों का है। अब जल्द इस कंपनी का बंटवारा दो भाईयों के बीच होने वाला है। जी हां, 4.1 अरब डॉलर का Godrej Group का दो भाईयों के बीच बंटने जा रहा है।

Godrej Group का बंटवारा :

दरअसल, साबुन से लेकर बड़े घरेलू उपकरण का कारोबार करने वाले इस Godrej Group का बटवारा अब दो भाइयों में होने वाला है। इस बारे में जानकारी समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो, 'बाहरी सलाह का हवाला देते हुए परिवार ने इस 124 साल पुराने ग्रुप का सौहार्दपूर्ण विभाजन करने का फैसला किया है।' बताते चलें, Godrej Group का बंटवारा दो भागों मेंहोगा जिसमें से एक हिस्सा आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को मिलेगा। जबकि, दूसरा हिस्सा, जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज कृष्णा को मिलेगा। हालांकि, वर्तमान समय में Godrej Group का नेतृत्व 79 वर्षीय आदि गोदरेज कर रहे हैं और वहीं, कंपनी के चेयरमैन हैं।

Godrej Group की स्थापना :

वर्तमान में जहां, Godrej Group के चेयरमैन आदि गोदरेज है। जबकि, उनके भाई नादिर गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज और गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन पद पर नियुक्त हैं। इसके अलावा आदि और नादिर के चचेरे भाई जमशेद गोदरेज, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मिलिटेड के चेयरमैन हैं। जो Godrej Group की ही एक प्रमुख कंपनी है। जानकारी के लिए बता दें, Godrej Group की स्थापना साथ 1897 में हुई थी जो कि, अर्देशिर गोदरेज ने की थी। बता दें, अर्देशिर गोदरेज के वकील से सीरियल उद्यमी बनने का सफर कुछ असफल कोशिशों के बाद ताला-चाबी बनाने के बिजनेस से सफल हुआ था।

Godrej परिवार का संयुक्त बयान :

इस बंटवारे को लेकर गोदरेज परिवार ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि, 'गोदरेज परिवार अपने शेयरधारकों के लिए सर्वोत्तम हित सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से समूह के लिए दीर्घकालिक रणनीतिक योजना पर काम कर रहा है। इसके हिस्से के रूप में, हमने इस पर बाहरी भागीदारों से भी सलाह मांगी है। परिवार के बीच ये चर्चाएं हो रही हैं।' बता दें, Godrej Group में प्रवर्तकों की लगभग 23% हिस्सेदारी उन ट्रस्टों में है जो पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में निवेश करते हैं।

गौरतलब है कि, Godrej Group की कुछ प्रमुख कंपनियों में गैर-सूचीबद्ध इंजीनियरिंग फर्म गोदरेज एंड बॉयस एमएफजी कंपनी लिमिटेड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज व गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम शुमार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com