decline in gold and silver
decline in gold and silverRaj Express

वर्ष 2024 में पहली बार सस्ता हुआ सोना व चांदी, पता कीजिए आपके शहर में क्या चल रहा है मूल्य

अंतर्राष्ट्रीय बाजार की गिरावट की वजह से देश के सर्राफा बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सोना और चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं में आज गिरावट देखने को मिली है।

हाईलाइट्स

  • सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिली है

  • दिल्ली में सोने की कीमत 230 रुपये गिरकर 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रही

  • चांदी 400 रुपये टूटकर 78,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है

राज एक्सप्रेस । देश के सर्राफा बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सोना और चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं में ही यह गिरावट देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में मंदी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 230 रुपये गिरकर 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। सोने की कीमत में आज दिल्ली में 230 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। पिछले कारोबार में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी पर दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,059 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेज वृद्धि के बाद सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के दृष्टिकोण को ठीक से समझने के लिए व्यापारी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दिसंबर की बैठक के मिनट्स और अमेरिकी नौकरियों के उद्घाटन डेटा से पहले आक्रामक दांव लगाने से बचते दिखाई दिए।

चांदी में 23.60 डॉलर प्रति औंस गिरावट

कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,059 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा, जो वैश्विक बाजारों में पिछले बंद से 14 अमेरिकी डॉलर कम है। आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 23.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर है। चांदी 400 रुपये टूटकर 78,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है, पिछले बंद में यह 78,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

देश के विभिन्न शहरों में इस प्रकार हैं रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये में है।

  • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये में है।

  • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये में है।

  • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,530 रुपये में है।

  • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये में है।

  • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये में है।

  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये में है।

  • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये में है।

  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 63,870 रुपये में है।

  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,970 रुपये में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com