gold jewelery
gold jeweleryRaj Express

आज के दिन फ्लैट रहे सोने चांदी के दाम, मध्यपूर्व संकट गहराया तो इस बहुमूल्य धातु में तेजी तय

आज के दिन सोने के भाव फ्लैट देखने में आए हैं। देशभर में पितृ-पक्ष शनिवार यानी कल खत्म हो रहा हैं। रविवार से नवरात्रि शुरू होने वाली हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • देशभर में पितृ-पक्ष कल खत्म हो रहा हैं। रविवार से नवरात्रि भी शुरू होने वाली है

  • भारतीय परंपरा में नवरात्रि में सोना, कार और घर खरीदना शुभ माना जाता है

  • यानी, इस दौरान सोने की कीमतों में मांग बढ़ने से तेजी देखने में आ सकती है

राज एक्सप्रेस। आज के दिन सोने के भाव फ्लैट देखने में आए हैं। देशभर में पितृ-पक्ष शनिवार यानी कल खत्म हो रहा हैं। रविवार से नवरात्रि शुरू होने वाली हैं। भारत में नवरात्रि में सोना, कार, घर खरीदना शुभ माना जाता है। यानी, इस दौरान सोने की कीमतों में मांग बढ़ने से तेजी देखने में आ सकती है। 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव क्रमश: 54,000 और 59,000 रुपये के ऊपर प्रति दस ग्राम बने हुए हैं। जबकि चांदी 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम है।

मध्य-पूर्व संकट गहराया तो बढ़ सकते हैं दाम

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। सोने की आपूर्ति बढ़ेगी तो इसके दाम भी कम होंगे। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से सीधे तौर पर प्रभावित होती है। यदि अर्थव्यवस्था खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप मे्ं सोने में निवेश करने लगते हैं । इससे सोने की कीमत बढ़ जाती है । नवरात्रि शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि नवरात्रि में सोने के दाम घरेलू स्तर पर बढ़ जाएंगे। इसके अलावा मध्यपूर्व में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष महंगा चला तो भी लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में निवेश करने लगेंगे जिससे सोने का मूल्य बढ़ सकता है।

दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई में ये है सोने की कीमत

  • दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 24 कैरेट के सोने के लिए 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

  • देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 54,040 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • चेन्नई में 22 कैरेट सोना 54,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 59,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • देश के अन्य शहरों में सोने का मूल्य

  • मुंबई में 22 कैरेट सोने के दाम 54,000 रुपए हैं 24 कैरट सोना 58,910 रुपए का है

  • गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने का दाम 54,150 है जबकि 24 कैरट सोना 59,060 रुपए का है

  • कोलकाता में 22 कैरेट सोने के दाम 54,150 रुपए हैं जबकि 24 कैरट सोना 58,910 रुपए प्रति तोला है

  • लखनऊ में 22 कैरेट सोने के दाम 54,150 है, जबकि 24 कैरट सोना 59,060 रुपए प्रति तोला है

  • बंगलुरु में 22 कैरेट सोने के दाम 54,000 जबकि 24 कैरट सोना 58,910 रुपए का है

  • जयपुर 22 कैरेट सोने के दाम 54,150 है, जबकि 24 कैरट सोना 58,960 रुपए का है

  • पटना में 22 कैरेट सोने के दाम 54,050 जबकि 24 कैरट सोना 58,960 रुपए प्रति तोला है

  • भुवनेश्वर में 22 कैरेट सोने के दाम 54,000 रुपए है, जबकि 24 कैरट सोना 58,910 रुपए प्रति तोला है

  • हैदराबाद में 22 कैरेट सोने के दाम 54,000 रुपए है, जबकि 24 कैरट सोना 58,910 रुपए प्रति तोला है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com