लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट, भोपाल में फिर 75000 के ऊपर निकला सोना

देश में सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव, चेन्नई, पटना, जयपुर में सोने के मूल्य में 500 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है।
Fall in Gold price
सोने की कीमत में गिरावटRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाईलाइट्स

  • देश में सोने की कीमत में 23 अप्रैल को बड़ी गिरावट देखने को मिली

  • दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव, चेन्नई, पटना, जयपुर में 500 रु. तक की कमी

  • मध्यपूर्व संघर्ष कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में आई यह गिरावट

राज एक्सप्रेस । आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आज के दिन दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव, चेन्नई, पटना, जयपुर जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने के मूल्य में 500 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव में 600 रुपये तक की कमी देखने को मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि मध्यपूर्व में इजराइल ईरान युद्ध कमजोर पड़ने की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में कमी देखने को मिली है। इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। विशेषज्ञ हालांकि आगाह करते हैं कि सोने की कीमतों में गिरावट का यह स्थाई ट्रेंड नहीं माना जा सकता है।

फेड के ताजा बयान ने गिरावट को दिया प्रोत्साहन

कई अन्य कारक हैं, जिनकी वजह से सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। कई ऐसे कारण भी हैं, जो आगे सोने के मूल्य को प्रोत्साहन देते दिखाई दे सकते हैं। विेशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतों में अचानक आई इस गिरावट का एक कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व के तुरंत ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होना भी है। फेडरल रिजर्व ने स्पष्ट किया है किसितंबर तक ब्याज दरों में कटौती की संभावना नहीं है, जिसकी वजह से महंगाई के खिलाफ संघर्ष के रूप में सोने की मांग में कमी देखने को मिली है। हालांकि, माना जा रहा है कि अगले दिनों में मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा तो सोने की कीमतों में 3000 डॉलर प्रति औंस तक की उछाल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि आज के दिन देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने का मूल्य ।

जानिए क्या है प्रमुख शहरों में भाव

  • दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 73,230 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • चेन्नई में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 68,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • कोलकाता में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • लखनऊ में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • बेंगलुरू में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • जयपुर में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • पटना में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • भुवनेश्वर में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  • भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 71100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com