महिला दिवस पर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट से महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान

आज सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को महिला दिवस के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है।
महिला दिवस पर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट
महिला दिवस पर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट Syed Dabeer Hussain - RE

Gold-Silver Prices fall : चारों तरफ रूस और यूक्रेन के युद्ध पर चर्चा चल रही है क्योंकि, आज 13वां दिन हो चला है और ये युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में इसका प्रभाव अनेक देशों पर देखने को मिल रहा है जिसमें भारत का नाम भी बड़े स्तर पर शमिल है। इस युद्ध के चलते भारत में भी महंगाई देखने को मिल रही है। ऐसे में कल इस सप्ताह की शुरुआत कीमती धातुओं यानी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन आज सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को महिला दिवस के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है।

सोने-चांदी की कीमत में गिरावट :

आज का दिन महिलाओं को समर्पित किया जाता है और ऐसा माना जाता है कि, महिलाओं को सोने-चांदी के आभूषण अतिप्रिय होते है। इसलिए, महिला दिवस के इस मौके पर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे महिलाएं काफी खुश नजर आई है। साथ ही सर्राफा बाज़ार में काफी रौनक नजर आई। इस गिरावट के तहत आज सोने की कीमत में अपने ऑल टाइम हाई से 2716 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ चांदी अपने दो साल पहले के उच्चतम रेट से 5651 रुपये किलो की गिरावट पर बिकती नजर आई। इस गिरावट के बाद मंगलवार को सर्राफा बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले सोने की कीमत 185 रुपये गिरावट के साथ खुला। जबकि चांदी की कीमत में 231 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

कैसे दर्ज होती है गिरावट :

डॉलर की तुलना में जब रुपये की कीमत में एक रुपये का भी बदलाव होता है तो सोने की 10 ग्राम की कीमत में 250-300 रुपये का अंतर आ जाता है। इसी के आधार पर इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी कीमतों के अनुसार, आज-

  • 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 53410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला ।

  • चांदी 72459 रुपये प्रति किलो (GST जोड़ने के बाद ) मिल रही है जबकि, चांदी 70349 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला।

  • 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 53196 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला।

  • 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज48924 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला।

  • 18 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 40058 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला।

  • 14 कैरेट गोल्ड की कीमत आज31245 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com