सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के साथ हुई सप्ताह की शुरुआत

इस सप्ताह की शुरुआत एक बार फिर कीमती धातुओं यानी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के साथ हुई है। हालांकि, पिछले 12 दिनों में भारत में और भी कई चीजों की कीमतें बढ़ी हैं।
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच सोने-चांदी की कीमत में दर्ज हुई बढ़त
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच सोने-चांदी की कीमत में दर्ज हुई बढ़त Syed Dabeer Hussain - RE

Gold-Silver Prices Hike : चारों तरफ रूस और यूक्रेन के युद्ध पर चर्चा चल रही है क्योंकि, आज 12 दिन हो चले हैं और ये युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में इसका प्रभाव अनेक देशों पर देखने को मिल रहा है जिसमें भारत का नाम भी बड़े स्तर पर शमिल है। क्योंकि, इस युद्ध के चलते भारत में भी महंगाई देखने को मिल रही है। ऐसे में आज इस सप्ताह की शुरुआत एक बार फिर कीमती धातुओं यानी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के साथ हुई है। हालांकि, पिछले 12 दिनों में भारत में और भी कई चीजों की कीमतें बढ़ी हैं।

सोने की कीमत :

दरअसल, रूस-यूक्रेन के युद्ध के चलते भारत समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। इसी असर के बीच सोमवार को भारत के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की ही कीमत में भारी बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के तहत सोने की कीमत (Gold Price Today) बढ़कर 53 हजार रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर चुकी हैं। जबकि इससे पहले यह कीमत 51,889 रुपये प्रति दस ग्राम पर थीं। ऐसे में सोने की कीमत में लगभग 1500 रुपये की बढ़त दर्ज की गई हैं।

  • 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत सोमवार को 53234 रुपये में नजर आई

  • 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत सोमवार को 53021 रुपये रुपये में नजर आई

  • 916 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 48762 रुपये में नजर आई

  • 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत सोमवार को 39926 रुपये में नजर आई

  • 585 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत सोमवार को 31142रुपये में नजर आई

  • 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत सोमवार को 69920 रुपये में नजर आई

चांदी की कीमत :

बताते चलें, सोने के अलावा आज बुधवार को चांदी की कीमतों में भी जोरदार बढ़त देखने को मिली है। इस बढ़त के बाद दस ग्राम प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत बढ़त दर्ज करते हुए 70 हजार के पार पहुंच गई हैं। जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com