वैश्विक और एशियाई शेयर बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच आज तेजी में खुले भारतीय बाजार

Stock Market : वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव कामकाज हो रहा है। जबकि, एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी में खुला है।
Share Market
Share MarketRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। वैश्विक और एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की आज तेजी में शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। नैस्डैक एक परसेंट चढ़ा है। इस बीच आज सुबह 10 बजे भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा की जाएगी।

आज के दिन निफ्टी की कंपनियों अपोलो हास्पिटल्स और ग्रासिम के नतीजे जारी किए जाने वाले हैं। वायदा बाजार में आज आरती इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी, बाइकॉन, स्कार्ट्स, पेज इंडस्ट्रीज, पावर फाइनेंस, रामको सीमेंट्स और यूनाइटेड ब्रेवरीज के नतीजे जारी होने वाले हैं। इसके अलावा कैश मार्केट में एलाआईसी, बीईएमएल, आईआरसीओन, एनसीसी, पतंजलि फूड्स, आरबीएनएल, थरमैक्स, टोरेंट पावर, जोमैटो समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं।

बाजार को उम्मीद है कि आरबीआई की मध्य तिमाही नीति फैसले बाजार की दिशा तय करेंगे। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में 21,950-22,000 अंक के ऊपर ब्रेकआउट की ज्यादा संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 21,750 पर है।

ल्यूपिन ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए।आय रिकॉर्ड ऊंचाई पर रही। कंपनी का लाभ तीन गुना बढ़ा है। मार्जिन में 8 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। भारत और अमेरिकी कारोबार में अच्छी ग्रोथ से सहारा मिला है।

एमसीएफएल का पारादीप फॉस्फेट में मर्जर होगा। मैंग्लोर केमिकल एंड फर्टिलाइजर का पारादीप फास्फेट्स में मर्जर होगा। एमसीएफएल के 100 शेयर पर पारादीप के 187 शेयर मिलेंगे। टाटा कंज्यूमर के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। आय साढ़े 9 परसेंट बढ़ी है। 91 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस के चलते मुनाफा घटकर गया, लेकिन मार्जिन में दो परसेंट का उछाल देखने को मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com