गूगल ने अपने प्ले स्टोर पर शादी.कॉम, नौकरी और 99 एकर मोबाइल ऐप को फिर से बहाल किया

गूगल ने आज शनिवार 2 मार्च को कई भारतीय डिजिटल कंपनियों के ऐप को वापस गूगल प्ले स्टोर के प्लेटफॉर्म पर बहाल कर दिया है।
Google restored apps again
Google restored apps againRaj Express

हाईलाइट्स

  • गूगल ने कई कंपनियों के ऐप्स को फिर गूगल प्ले स्टोर पर पर बहाल किया

  • गूगल ने इन ऐप्स को बिलिंग पॉलिसी का पालन नहीं करने से प्ले स्टोर से हटाया था

  • इंफोएज के फाउंडर बिकचंदानी और सीईओ ओबरॉय ने की वापसी की पुष्टि

राज एक्सप्रेस। गूगल ने आज शनिवार 2 मार्च को कई भारतीय डिजिटल कंपनियों के ऐप को वापस गूगल प्ले स्टोर के प्लेटफॉर्म पर बहाल कर दिया है। कंपनी ने एक दिन पहले ही इन ऐप को उसकी बिलिंग पॉलिसी का पालन नहीं करने की वजह से अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था। मैट्रीमनी ऐप 'शादी.कॉम के साथ इंफोएज के स्वामित्व वाले पांच अन्य ऐप को प्ले स्टोर पर बहाल कर दिया गया है।

इंफोएज के स्वामित्व वाले इन पांच ऐप्स में नौकरी, नौकरी रिक्रूटर, नौकरीगल्फ जॉब सर्च ऐप, 99एकड़ और शिक्षा शामिल हैं। इंफोएज के फाउंडर संजीव बिकचंदानी और सीईओ हितेश ओबरॉय ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ऐप्स के प्ले स्टोर पर वापसी की पुष्टि की है। बिकचंदानी ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि इंफोएज के कई ऐप्स, प्ले स्टोर पर वापस आ गए हैं। हितेश और पूरी इंफोएज टीम के नेतृत्व में यह प्रयास बहुत अच्छा रहा है। लोग इसके लिए पूरी रात जागते रहे।

उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इस संकट का प्रबंधन बेहद शानदार तरीके से किया गया। इससे पहले इंफोएज ने 2 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि वह फिलहाल इस बारे में अगली कार्रवाई की समीक्षा और मूल्यांकन कर रही है। साथ ही कंपनी गूगल के साथ भी लगातार संपर्क में है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बहाल हो जाएं। सूत्रों के अनुसार इंफोएज को उसके ऐप्स को डीलिस्ट करने से कुछ घंटे पहले तक बिलिंग पॉलिसी का पालन नहीं किए जाने को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा नोटिस मिलने के तुरंत बाद कंपनी ने इन पॉलिसी का पालन किया, जिसके चलते ऐप्स तुरंत प्ले स्टोर पर वापस आ गए। शादी.कॉम के अनुपम मित्तल ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा ऐप को बिना किसी इन-ऐप बिलिंग ऑप्शंस के यूजर्स के सामने वापस लाया गया है। उल्लेखनीय है कि गूगल ने एक मार्च को दर्जनों भारतीय ऐप्स को अपनी बिलिंग पॉसिली का पालन नहीं करने की वजह से अपने प्लेस्टोर से हटा दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com