Sundar Pichai
Sundar PichaiRaj Express

गूगल ने इज़राइल में काम करने वाले अपने कर्मचारियों से शुरू किया संपर्क : सुंदर पिचाई

हमास और इजराइल में संघर्ष के बीच गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने इज़राइल में अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेज कर सुरक्षित रहने का आह्वान किया है।

हाईलाइट्स

  • पिचाई ने कहा यह श्रमसाध्य काम, हम जल्दी ही अपने लोगों से संपर्क में सफल होंगे

  • इजराइल में गूगल के दो कार्यालय हैं, जिनमें लगभग दो हजार लोग काम करते हैं

  • जब से हमास-इजराइल संघर्ष शुरू हुआ, गूगल का अपने कर्मियों से संपर्क टूट गया है

राज एक्सप्रेस। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के बाद गूगल के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने इज़राइल में अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गूगल ने इजराइल में काम कर रहे अपने कर्मचारियों के साथ संपर्क करना शुरू कर दिया है। गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा यह एक श्रमसाध्य काम है, लेकिन हम जल्दी ही अपने सभी कर्मचारियों से संपर्क करने में सफल होंगे। उल्लेखनीय है कि इजराइल में गूगल के दो कार्यालय हैं, जिनमें लगभग दो हजार लोग काम कर रहे हैं। इस बीच जब से हमास और इजराइल के बीच संघर्ष शुरू हुआ है, गूगल प्रबंधन के अपने कर्मचारियों के साथ संपर्क टूट गया है। इसी लिए गूगल ने अब उनके साथ संपर्क करने की पहल की है।

हिम्मत बनाए रखें इजराइल में रह रहे गूगलकर्मी

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा इज़राइल पर आक्रमण शुरू करने के कुछ समय बाद, गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई ने एक आंतरिक ईमेल में कर्मचारियों को हिम्मत बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संकट ज्यादा दिन तक नहीं जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गूगल ने इज़राइल में काम करने वाले अपने सभी कर्मचारियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इजराइल में गूगल के दो कार्यालय हैं, जहां लगभग दो हजार कर्मचारी काम करते हैं। पिछले सप्ताह हमास आतंकियों ने उस समय हमला कर दिया था, जब इजराइल इसके प्रति बिल्कुल सावधान नहीं था। इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी हमला किया है। इस तरह हमास और इजराइल के बीच जबर्दस्त जंग शुरू हो गई। इस जंग में अब तक हजारों लोगों की जाने जा चुकी हैं।

पहली प्राथमिकता अपने कर्मचारियों की सुरक्षा

सुंदर पिचाई ने गूगल कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी लोग सुरक्षित होंगे। इजराइल और हमास का संघर्ष अब कठिन दौर में पहुंच गया है। ऐसे समय में आप सभी को संयम और समझदारी से काम लेना होगा। इस दौरान अपने अन्य़ सहकर्मियों से संपर्क कीजिए और उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाइए। इजराइल में इस समय गूगल के दो कार्यालय हैं, जिनमें दो हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और यह पूरी तरह से अकल्पनीय है कि संकट के इस समय में वे किस स्थिति में होंगे और क्या महसूस कर रहे होंगे। सुंदर पिचाई ने अपने ईमेल में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र के प्रत्येक गूगलर का ध्यान रखा जाए और वे पूरी तरह से सुरक्षित रहें।

सभी लोगों तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा

सुंदर पिचाई ने कहा कि इजराइल में स्थानीय स्तर पर स्थित हमारे कर्मचारियों के अलावा, हमने और भी लोगों की पहचान की है, जो ठीक उसी समय यात्रा करते हुए वहां पहुचे जब अचानक हमास ने हमला कर दिया था। सुंदर पिचाई ने कहा जीएसआरएस के माध्यम से सुरक्षा जांच जारी है - प्रत्येक कर्मचारी का पता लगाया जा रहा है। यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके पास सर्वोत्तम सुरक्षा जानकारी है या नहीं। ऐसे लोगों तक हम जरूरी जानकारी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। संकट के इस समय में यह हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम अपने लोगों से जुड़ें और उन्हें जरूरी सुरक्षा उपायों की समय पर जानकारी दें। सुंदर पिचाई ने बताया हमने आज का दिन इजराइल में रह रहे अपने कर्मचारियों के साथ जुड़ने में बिताया, लेकिन अब तक सभी लोगों से संपर्क नहीं किया जा सका है। अपने सभी 2000 कर्मचारियों तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com