DRDO से आर्डर मिलते ही सरकारी कंपनी RailTel के शेयर चढ़े

ब्रॉडबैंड और वीपीएन सर्विस प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी RailTel का नाम आज चर्चा में नजर आ रहा है। RailTel के शेयर में तेजी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से मिले आर्डर के चलते दर्ज की गई है।
DRDO से आर्डर मिलते ही सरकारी कंपनी RailTel के शेयर चढ़े
DRDO से आर्डर मिलते ही सरकारी कंपनी RailTel के शेयर चढ़े Social Media

राज एक्सप्रेस। आज भारत में ब्रॉडबैंड और वीपीएन सर्विस प्रदान करने वाली सरकारी कंपनियां बहुत ही कम रह गई है, लेकिन जो कंपनियां मौजूद है। उनमें भी एक प्रमुख नाम RailTel है। वहीं, अब RailTel के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। जिसके चलते RailTel का नाम आज चर्चा में नजर आ रहा है। RailTel के शेयर में तेजी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से मिले आर्डर के चलते दर्ज की गई है।

RailTel के शेयर चढ़े :

दरअसल, भारत की सरकारी ब्रॉडबैंड कंपनी RailTel को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से दो ऑर्डर मिले हैं। इस खबर के सामने आते ही RailTel के शेयर आसमान छू गए और खरीदारों की लाइन लग गई। इसी के चलते बुधवार को कंपनी के शेयर की खरीदारी काफी बढ़ गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें, RailTel को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से डेटा केंद्र प्रबंधन और क्लाउड सेवाओं से संबंधित आर्डर मिले है। जिसकी कीमत कुल 68.86 करोड़ रुपये है। हालांकि, इस कीमत में दो अलग-अलग ऑर्डर शामिल हैं।

इस काम का मिला ऑर्डर :

बताते चलें, सरकारी कंपनी RailTel को मिले दो ऑर्डर्स में से एक ऑर्डर डेटा केंद्रों और उसके नेटवर्क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए आपूर्ति, स्थापना और चालू करने से जुड़ा है। इस आर्डर की लागत 26.87 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जबकि, DRDO से मिला दूसरा आर्डर DRDO परिसर में ही क्लाउड सेवाओं की आपूर्ति, स्थापना और चालू करने को लेकर है और इस आर्डर की लागत 36.99 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Limited) रेल मंत्रालय का एक उपक्रम है, जबकि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला प्रमुख अनुसंधान एवं विकास संगठन है।

RailTel के शेयर का हाल :

बताते चलें, इस खबर के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में RailTel Corporation of India Limited के शेयर की खरीदारी जबरदस्त रही। कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 100 रुपये के स्तर को पार कर गई। हालांकि, दोपहर बाद मुनाफावसूली के बाद शेयर की कीमत 100 रुपये से नीचे भी आई थी। RailTel के मार्केट कैपिटल की बात करें तो, कंपनी का मार्केट कैप 3,180 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com