सरकार ने PF पर लगने वाली ब्याज दर में की कटौती

सरकार ने कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी की खुशखबरी दी। वहीं, दूसरी तरफ लगभग 6 करोड़ कर्मचारियों को बहुत बड़ा झटका भी दिया है। क्योंकि, सरकार ने PF (Provident Fund) पर ब्याज दर में 0.4% की कटौती कर दी है।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सरकार की PF पर बड़ी घोषणा
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सरकार की PF पर बड़ी घोषणाSocial Media

राज एक्सप्रेस। इन दिनों देश में महंगाई लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। हालांकि, मोदी सरकार देश में महंगाई को संभालने के लिए कई तरह के उपाय करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में जहां उन्होंने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 1 जुलाई से बढ़ोतरी करने की खुश खबरी दी। वहीं, दूसरी देश के लगभग 6 करोड़ कर्मचारियों को बहुत बड़ा झटका भी दिया है। क्योंकि, सरकार ने 'भविष्य निधि' (PF -Provident Fund) पर ब्याज दर में 0.4% की कटौती कर दी है।

PF की ब्याज दर में हुई कटौती :

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या EPFO द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक, मार्च में EPFO ने 8.5% से घटाकर 8.1% कर दी थी। इसका मतलब यह हुआ कि, उस समय PF (भविष्य निधि) की ब्याज दरों में 0.40% की कटौती की गई थी। वहीं, अब एक बार फिर सरकार द्वारा बड़ा झटका देते हुए इसमें कटौती की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, पिछले लगभग 40 सालों की यह सबसे कम ब्याज दर है। बता दें, EPFO ने साल 1977-78 में 8% का ब्याज दिया था और उसके बाद 8.25% या उससे ज्यादा रही।

समझने योग्य तथ्य :

बताते चलें, एक कर्मचारी के वेतन पर 12% की कटौती होकर वो राशि EPF खाते के लिए की जाती है। अगर किसी कर्मचारी की बात की जाए तो, उसकी तरफ से की गई कटौती का 8.33% हिस्सा EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाता है, जबकि बचा हुआ 3.67% हिस्सा EPS में जाता है। वहीं कर्मचारी की और से कटवाए गए पूरे 12% EPS में जाते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी का वेतन 50 हजार रुपये है तो नए वेज कोड को देखें तो उसके अनुसार कुल सैलरी का आधा हिस्सा बेसिक सैलरी (25 हजार) होता है। ऐसे में सैलरी पर कटने वाला PF और उस पर मिलने वाले ब्याज की कैल्कुलेशन कुछ ऐसी होगी।

EPF और EPS में कुल योगदान :

  • कर्मचारी की तरफ से ईपीएफ में योगदान (12%)- 3000 रुपये

  • कंपनी की तरफ से ईपीएफ में योगदान (3.67%)- 918 रुपये

  • कंपनी की तरफ से ईपीएस में योगदान (8.33%)- 2082 रुपये

इसका मतलब यह हुआ कि, यदि आपकी बेसिक सैलरी 25 हजार रुपये है तो कंपनी और कर्मचारी दोनों का मिलाकर EPF में हर महीने कुल योगदान करीब 3918 रुपये होगा। वहीं आपको EPS खाते में हर महीने 2082 रुपये जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com