Harley-Davidson ने की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लांच की घोषणा

पूरी दुनिया के साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में क्रूजर बाइक निर्माता अमेरिकी कंपनी Harley-Davidson ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लांच की घोषणा कर दी है।
Harley-Davidson ने की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लांच की घोषणा
Harley-Davidson ने की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लांच की घोषणाSocial Media

ऑटोमोबाइल। बीते साल के दौरान लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने भारी नुकसान उठाया है। इन कंपनियों में युवा लोगों की लोकप्रिय अमेरिका की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Harley Davidson भी शामिल है। पिछले साल हुए नुकसान के बाद कंपनी ने इस साल ऐलान किया था कि, Harley Davidson जल्द अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स तैयार कर लांच करेगी। हालांकि, कंपनी ने उस समय बाइक का नाम या उससे जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब कंपनी ने इसपर से पर्दा हटा दिया है।

Harley-Davidson ने रखा इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम :

दरअसल, अब पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब हर तीसरी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने में जुटी है। इसी कड़ी में क्रूजर बाइक निर्माता अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Harley-Davidson ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लांच की घोषणा कर दी है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड LiveWire (लाइववायर) के तहत लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस बाइक को LiveWire ONE (लाइववायर वन) नाम दिया है। Harley-Davidson इस बाइक के जरिये तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक-वाहनों के बाजार पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है।

LiveWire ONE के खास फीचर्स :

  • Harley-Davidson की नई LiveWire ONE सिटी ट्रैफिक में 146 मील (235 किलोमीटर) की ड्राइविंग रेंज देती है।

  • LiveWire ONE में भी LiveWire मोटरसाइकिल वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

  • यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 70 मील प्रति घंटे (112 किमी / घंटा) पर 80 मील (129 किमी) की रेंज देगी।

  • नई LiveWire ONE में कंपनी ने 15.5 kWh का बैटरी पैक दिया है। 

  • इस बाइक के साथ डीसी फार्स चार्जर दिया जाएगा।

  • डीसी फार्स चार्जर से बाइक की बैटरी को 60 मिनट में 0 से 100% और 45 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

  • वास्तविक परिस्थितियों में लगभग 30 मिनट में बैटरी 20 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

  • LiveWire ONE को कंपनी ने कई सारे नए कलर ऑप्शन में पेश किया है।

  • इस बाइक में कंपनी ने 78 kW (105 hp) का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। जिससे यह 110 मील प्रति घंटे (177 किमी / घंटा) की इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिटेड टॉप स्पीड हासिल करती है।

  • यह बाइक सिर्फ 3.0 से 3.1 सेकेंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे (यानी 0 से 96 किमी प्रति घंटा) का की स्पीड पकड़ सकती है।

LiveWire ONE की कीमत :

अमेरिकी बाजार में LiveWire ONE की कीमत कंपनी ने 21,999 डॉलर यानी 16.41 लाख रुपये तय की है। Harley-Davidson के CEO जोचेन जीट्ज का कहना है कि, "हार्डवायर रणनीति के हिस्से के रूप में, हमने एक प्रतिबद्धता की है कि हार्ले-डेविडसन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नेतृत्व करेगा। आज LiveWire ONE Harley-Davidson के डीएनए पर आधारित है, लेकिन नए LiveWire ब्रांड के इलेक्ट्रिक फोकस और महत्वाकांक्षा के साथ।" बताते चलें, कंपनी मई में अपनी LiveWire नाम की एक बाइक भी लांच कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com