हार्ले डेविडसन कर सकता है इंडिया को टाटा-बाय-बाय!

“कमजोर बिक्री साथ ही भविष्य की मांग में गिरावट है कारण इसका।”
भारत में कम बिकीं बाइक्स! सांकेतिक चित्र
भारत में कम बिकीं बाइक्स! सांकेतिक चित्र- Social Media

हाइलाइट्स

  • कंपनी ने शुरू की पहल

  • मूल्यांकन कर रही कंपनी

  • भारत में कम बिकीं बाइक्स

राज एक्सप्रेस। बाइक इंडस्ट्री में धांसू एंट्री के एक दशक बाद हार्ले-डेविडसन इंकॉर्पोरेटड ने भारत में बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी कर ली है!

हरियाणा का बावल -

उद्योग जगत के सूत्रों के मुताबिक कमजोर बिक्री और भविष्य में डिमांड की कमी न दिखने के कारण कंपनी ऐसा करना चाहती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता ने सलाहकारों के माध्यम से इस बारे में पहल शुरू की है।

हरियाणा के बावल के एक सूत्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि; कंपनी ने लीज्ड असेंबली सुविधा की संभावित आउटसोर्सिंग व्यवस्था के लिए प्रयास शुरू किए हैं।

रणनाति का हिस्सा –

निर्णय मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत के कुछ हिस्सों में लगभग 50 बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने की कंपनी की नवीनतम रणनीति का हिस्सा है। यह बाजार कंपनी के वर्चस्व और विकास क्षमता के बहुमत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पिछले महीने अपने दूसरी तिमाही के परिणामों के साथ एक बयान में, हार्ले- डेविडसन ने कहा है : "कंपनी अंतर राष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने की योजना का मूल्यांकन कर रही है, जहां वॉल्यूम और लाभप्रदाता भविष्य की रणनीति के अनुरूप निरंतर निवेश का समर्थन नहीं करते हैं।"

उद्योग के अधिकारियों की मानें तो हार्ले-डेविडसन इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 2,500 से भी कम यूनिट्स ही सेल की।

दूसरी वापसी -

इस कंपनी के जाने के बाद यह दूसरी अमेरिकन कंपनी होगी जिसकी भारत से रवानगी होगी। इसके पहले जनरल मोटर्स ने साल 2017 में गुजरात के अपने प्लांट को बेच दिया था।

गौरतलब है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में अपने दोपहिया वाहनों पर कम टैरिफ की वकालत की थी। हालांकि इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि "अटकलों पर टिप्पणी नहीं की जा सकती"।

भारत में मोटर साइकिलों की बिक्री का समर्थन मिलने पर ही इसकी असेंबलिंग को जारी रखने की उम्मीद जताई जा रही है। ताकि कंपनी के डीलरों का समर्थन हो और वे संभवतः पूरी तरह से निर्मित आयातित बाइक बेचने में समर्थ हों।

मात्र 100 बाइक्स बेचीं -

उद्योग जगत से जुड़े अधिकारियों के अनुसार हार्ले-डेविडसन इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 2,500 से कम यूनिट्स ही सेल की। अप्रैल-जून 2020 के दौरान मात्र 100 बाइक्स ही बेची गई।

यह आंकड़ा कंपनी के लिए भारत को अपने सबसे खराब प्रदर्शन वाले अंतर राष्ट्रीय बाजारों में से एक बना रहा है। हालांकि यह ध्यान देना होगा कि अप्रैल-जून से लेकर अब तक भारतीय बाजार कोविड-19 लॉकडाउन से जूझ रहा है।

जुलाई 2018 में, कंपनी ने भारत में 250-500cc मोटर साइकिल पेश करके मध्यम वर्ग में अपनी पहुंच बनाई थी। भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने हाल ही में अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में भारी छूट का भी ऑफर प्रदान किया था।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com