हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे आकर्षक मॉडल्स, कीमत 13.39 लाख से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्ले-डेविडसन ने भारत के लिए हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की कीमतों की घोषणा कर दी है।
हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे कई मॉडल्स, जानिए क्या है्ं कीमतें
हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में उतारे कई मॉडल्स, जानिए क्या है्ं कीमतें Raj Express

हाईलाइट्स

  • हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी मोटरबाइक्स की कीमतें घोषित कीं

  • देश की अधिकृत हार्ले-डेविडसन डीलरशिप पर बुक की जा सकती है बाइक

  • इन बाइकों में सबसे महंगी है रोड ग्लाइड, कीमत है 41.79 लाख रुपए

राज एक्सप्रेस। दुनिया की अग्रणी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक, हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्ले-डेविडसन ने भारत भर में 2024 मॉडल वर्ष के लिए हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की कीमतों की घोषणा कर दी है। इन शानदार मोटरसाइकिलों की शुरुआती कीमतें 13,39,000 रुपए से शुरू होती हैं। ग्राहक अब अपनी पसंद की 2024 हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल को पूरे भारत में किसी भी अधिकृत हार्ले-डेविडसन डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। नई मोटरसाइकिलें लंबी दूरी तय करने के शौकीनों के लिए एक नए युग का प्रारंभ हैं, जो टूरिंग प्रदर्शन, अत्याधुनिक तकनीक और आकर्षक डिजाइन का बेजोड़ संगम पेश करती हैं।

रोमांचक सवारी का आनंद देंगी ये मोटरसाइकिलें : रैप्टिस

हार्ले-डेविडसन के एशिया प्रशांत क्षेत्र के उपाध्यक्ष, दिमित्रिस रैप्टिस ने कहा, हमें अपनी ग्रैंड टूरिंग रेंज को इतने उन्नत मॉडलों और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ पेश करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी नई मोटरसाइकिलें भारतीय सड़कों पर स्वतंत्रता और रोमांच की सवारी का सपना साकार करेंगी। हमारा 2024 मॉडल रेंज हार्ले-डेविडसन की नवीनतम तकनीक और शानदार परफॉर्मेंस पर निरंतर फोकस को प्रदर्शित करता है।

पेश किए दो नए मॉडल्डस रोड ग्लाइड और स्ट्रीट ग्लाइड

हीरो मोटोकॉर्प में हार्ले-डेविडसन बिजनेस यूनिट के प्रमुख, रवि अवलूर ने कहा हमें भारत में 2024 रेंज की हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू करने की बेहद खुशी है। ग्रैंड अमेरिकन टूरिंग श्रेणी में, हमने बाजार में हार्ले-डेविडसन की विरासत को और मजबूत करने के लिए नए रोड ग्लाइड और स्ट्रीट ग्लाइड मॉडल पेश किए हैं। साथ ही, क्रूजर श्रेणी में हम भारतीय ग्राहकों के लिए दमदार हार्ले-डेविडसन ब्रेकआउट 117 को वापस ला रहे हैं।

शानदार रेक-आउट क्रूजर है एच-डी ब्रेकआउट 117

2024 स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड मॉडल पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली, हल्की और चलाने में आसान हैं। इनकी नई डिजाइन मडगार्ड से लेकर साइडबैग्स तक एक सहज फ्लो बनाते हैं। कंपनी ने बताया कि दोनों मॉडलों में एक नया फेयरिंग प्रोफाइल है, जो आधुनिक दिखने के साथ ही हार्ले-डेविडसन की पहचान को बरकरार रखता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने एच-डी ब्रेकआउट 117 की भी घोषणा की है, जो एक शानदार रेक-आउट क्रूजर है। इसमें मिल्वौकी-आठ117 वी-ट्विन इंजन लगा है। यह मोटरसाइकिल टू-इन-टू एग्जॉस्ट के साथ आती है, जो शानदार राइडिंग का अनुभव प्रदान करती है।

यह हैं मोटरसाइकिलों की एक्स-शोरूम कीमतें

नाइटस्टर 13,39,000 रु.

नाइटस्टर स्पेशल 14,09,000 रु.

फैट बॉब 114 21,49,000 रु.

पैन अमेरिका स्पेशल 24,64,000 रु.

फैट बॉय 114 25,69,000 रु.

विरासत 114 27,19,000 रु.

ब्रेकआउट 117 30,99,000 रु.

स्ट्रीट ग्लाइड 38,79,000 रु.

रोड ग्लाइड 41,79,000 रु.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com