Hero MotoCorp
Hero MotoCorpRaj Express

फरवरी माह में 19% बढ़ी हीरो मोटोकार्प की बिक्री कंपनी के शेयर प्राइस में दिखी 2 फीसदी की उछाल

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2 मार्च के शुरुआती कारोबार में 2% तक चढ़ गया। एक दिन पहले ही कंपनी के दोपहिया वाहनों के बिक्री के आंकड़े सामने आए थे।

हाईलाइट्स

  • फरवरी में हीरो मोटोकार्प का निर्यात दोगुना होकर 23,153 यूनिट्स रहा

  • बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत उछाल देखने को मिली

  • हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी के महीने में 468,410 दोपहिया वाहन बेचे

राज एक्सप्रेस। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2 मार्च के शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत तक चढ़ गया है। जबकि, एक दिन पहले शुक्रवार एक मार्च को हीरोमोटोकार्प के दोपहिया वाहनों के बिक्री के आंकड़े सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह में कंपनी की बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी माह में 468,410 दोपहिया वाहन बेचे हैं। जबकि, कंपनी ने एक साल पहले के फरवरी माह में 394,460 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

जनवरी 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने 433,598 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। फरवरी में कंपनी का एक्सपोर्ट लगभग दोगुना होकर 23,153 यूनिट्स पर पहुंच गया। 2 मार्च को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई पर सुबह 4590.95 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह बंद भाव से 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 4598.30 रुपये के हाई तक जा पहुंचा। सुबह 11 बजे के आसपास यह शेयर 4575 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया था।

पिछले एक साल में शेयर ने लगभग 83 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। पिछले छह माह में इस शेयर में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई पर हीरो मोटोकार्प के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,979.95 रुपये रहा है, जबकि निचला स्तर 2,246.75 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 4,729.60 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 4,279.20 रुपये है। जबकि, सर्किट लिमिट 5 फीसदी है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप 91,464.20 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए खरीदने की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस को 5000 से बढ़ाकर 5,600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी का रेवेन्यू 2023 में 10 प्रतिशत और 2026 में 23 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ेगा। जबकि, एचडीएफसी जैसी घरेलू ब्रोकरेज का हीरो मोटोकॉर्प पर भरोसा घटा है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'रिड्यूस' कॉल दी है, हालांकि टारगेट प्राइस 2,844 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 3,535 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com