Share market
Share marketRaj Express

हाई ग्रोथ-लो इन्फ्लेशन भारत को निवेश के लिए बनाते हैं खास, चुनिंदा आईटी कंपनियों में खरीद के शानदार मौके

शेयर बाजार विशेषज्ञों की धारणा भारतीय बाजार को लेकर बुलिश है। उनका मानना है कि इस समय भारत के पास विदेशी निवेशकों को देने के लिए बहुत कुछ है।

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार विशेषज्ञों की धारणा भारतीय बाजार को लेकर बुलिश है। उनका मानना है कि इस समय भारत के पास विदेशी निवेशकों को देने के लिए बहुत कुछ है। देश में इस समय हाई जीडीपी ग्रोथ रेट और न्यूनतम महंगाई का दुर्लभ संयोजन दिख रहा है। यह संयोजन देश में विदेशी पूंजी के प्रवाह को बनाए रखेगा। इससे अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शेयर बाजार को भी अच्छा फायदा मिलेगा। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री के अनुभवी लोगों का मानना है कि अगले दिनों मे देश की ग्रामीण मांग में तेजी आएगी।

ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आने के संकेत

हाल के दिनों में दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़त देखने में आई है। यह इस बात का संकेत है कि ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आ रही है। उन्हें एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों से भी आगे अच्छे नंबर की उम्मीद है। उनका मानना है कि एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेश नजरिए से अच्छे हैं। ऑटो और ऑटो एंसिलरी स्पेस में अच्छी संभावनाएं बरकरार हैं। ऑटो इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में घरेलू पर्सनल व्हीकल की बिक्री में 13-14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

मारुति सुजुकी की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़त

मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री में 15 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। यह ग्लोबल मार्केट की तमाम चुनौतियों को देखते हुए किसी भी पैमाने पर एक शानदार प्रदर्शन है। यहां तक कि मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी उम्मीद से ज्यादा बढ़त हुई है। इससे संकेत मिलता है कि ग्रामीण मांग में सुधार हुआ है। पिछले तीन महीनों से हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी को लेकर कई विशेषज्ञों का राय बुलिश है। वर्तमान में ये स्टॉक अपने मार्च के निचले स्तर से 15 से 25 फीसदी ऊपर चल रहे हैं। इस सेक्टर के हालिया आउटपरफॉर्मेंस के बाद भी अभी इसमें लॉन्ग टर्म के नजरिए से बहुत दम बाकी है।

ऑटो-ऑटो एंसिलरी स्पेस में है दम

इसके साथ ही, कुछ ऑटो एंसिलरी शेयरों में काफी डीप वैल्यू नजर आ रही। ये अपने ऐतिहासिक औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं। बाजार में इस समय लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ऐसे अच्छे ऑटो शेयरों को चुनने और लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने का अच्छा मौका दिख रहा है। इस समय चुनिंदा आईटी और सरकारी कंपनियों से शेयरों में वैल्यू बाइंग के अच्छे मौके दिख रहे हैं। जून 2022 से अब तक बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में करीब 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है। अब इसी तरह के मौके चुनिंदा आईटी, फार्मा और पीएसयू शेयरों में नजर आ रहे हैं। मध्यम से लंबी अवधि में इन स्टॉक्स के आय और मुनाफे में अच्छी तेजी की उम्मीद है। इनका वैल्यूएशन भी अच्छा नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: राज एक्सप्रेस.कॉम में प्रकाशित यह रिपोर्ट विचार विभिन्न विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है। इसके निष्कर्षों को लेकर वेबसाइट उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को राज एक्सप्रेस की सलाह है कि निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com