Honda Motorcycle ने भारतीय मार्केट में लांच की '2022 CBR650R'

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी एक नई बाइक भारतीय मार्केट में उतार दी है। इसे भारतीय बाजार में 2022 CBR650R नाम से उतारा गया है।
Honda Motorcycle ने भारतीय मार्केट में लांच की '2022 CBR650R'
Honda Motorcycle ने भारतीय मार्केट में लांच की '2022 CBR650R'Social Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पिछले सालों के दौरान कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ चुकी है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां तेजी से जल्दी जल्दी अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी एक नई बाइक भारतीय मार्केट में उतार दी है।

Honda की नई बाइक लांच :

दरअसल, पिछले कुछ समय से सभी की पसंद को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक वाहन ही लांच करती आ रही हैं, लेकिन ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिम्प्ल गाड़ियां भी पसंद करते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने एक हाल ही में जहां अपना एक नया स्कूटर लॉन्च किया था वहीं, अब कंपनी ने मंगलवार को अपनी एक नई बाइक भी लांच कर दी है। इसे भारतीय बाजार में 2022 CBR650R नाम से उतारा गया है। कंपनी ने इस बाइक के कुछ फीचर्स की जानकारी साझा की है।

CBR650R के फीचर्स :

  • नई 2022 CBR650R को नए ऑरेंज हाइलाइट्स (मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक कलर के साथ) में लांच किया गया है।

  • यह बाइक काफी स्पोर्टी ग्राफिक्स में नजर आने वाली है। युवाओं को ये बाइक काफी पसंद आने वाली है।

  • Honda CBR650R में रेडिड डाउन शिफ्टिंग के लिए एक स्लिपर क्लच और Honda का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है, जो स्विचेबल है।

  • CBR650R की चैसी CBR650F की तुलना में 6 किलोग्राम हल्की है।

  • सस्पेंशन में 41 mm अपसाइड डाउन Showa सेपेरेट फंक्शन फॉर्क्स दिए गए है।

  • इस बाइक में ब्रेकिंग के तौर पर 310 mm ट्विन फ्रंट डिस्क के साथ निसिन फोर-पॉट कैपिलर्स और एक सिंगल 240 mm रियर डिस्क के साथ स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS दिया गया है।

  • यह नई बाइक भारत में CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट से आती है।

इंजन और कीमत :

Honda की इस स्पोर्ट्स बाइक में चार सिलेंडर वाला 649सीसी इंजन के साथ लांच किया है और यह इंजन लिक्विड कूलिंग के साथ मिलेगा। 649सीसी का इंजन 12,000rpm के साथ 94bhp पावर जेनरेट करती है और 64Nm का पीक टॉर्क देती है। यदि आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो, इसकी बुकिंग कर सकते है। इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9,35,427 रुपए तय की गई है।

प्रबंध निदेशक का कहना :

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “CBR650R का शक्तिशाली इंजन आरआर मशीन के एड्रेनालाईन रश और स्पोर्टी प्रदर्शन को दोहराता है। 2022 CBR650R के साथ, ग्राहक इस मिडिलवेट बाइक पर रियल राइडिंग थ्रिल का लुत्फ उठा सकते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com