Housing Society
Housing SocietyRaj Express

महंगा हुआ घर का किराया, सिंतबर तिमाही में 22.4% गति से हुई वृद्धि, 67% किराएदार युवा

मैजिकब्रिक्स की रेंटल इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर देश के बड़े शहरों में सितबंर तिमाही में औसतन किराया 22.4 फीसदी बढ़ा है।

हाईलाइट्स

  • दिल्ली में सितंबर तिमाही के दौरान किराया सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़ा।

  • सितंबर तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले किराए में 4.6 फीसदी वृद्ध देखने में आई।

  • देश के प्रमुख शहरों के 67 फीसदी किराएदार युवा, उम्र 18 से 34 वर्ष के बीच है।

राज एक्सप्रेस। किराए पर रह रहे लोगों के लिए तकलीफदेह खबर है कि किराए के घर का रेंट लगातार महंगा होता जा रहा है। मैजिकब्रिक्स की रेंटल इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर देश के बड़े शहरों में सितबंर तिमाही के दौरान औसतन किराया 22.4 फीसदी बढ़ा है। इस तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले किराए में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने में आई है। किराए में सबसे अधिक बढ़ोतरी ठाणे, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में देखने को मिली है। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि इन शहरों के करीब 67 फीसदी किराएदार युवा हैं, जिनकी उम्र 18 से 34 वर्ष के बीच है।

रेंटल इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे (57.3 प्रतिशत सालाना), गुरुग्राम (41.4 प्रतिशत सालाना), ग्रेटर नोएडा (28.7 प्रतिशत सालाना), नोएडा (25.2 प्रतिशत सालाना) और हैदराबाद (24.2 प्रतिशत सालाना) में पिछले साल के मुकाबले सबसे अधिक किराए में बढ़ोतरी देखी गई। जबकि, बेंगलुरू में किराए में सालाना आधार पर 23.7 प्रतिशत और मुंबई में 22.1 फीसदी बढ़ोतरी देखने में आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत किराया बढ़ा है।

मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पई ने बताया कि किराए में वृद्ध के आर्थिक बढ़ोतरी, शहरीकरण, कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को ऑफिस बुलाए जाने जैसे कई कारण हैं । घरों की सीमित संख्या और मांग अधिक होने के कारण किराए में तेजी देखी जा रही है। यह रियल एस्टेट मार्केट के बदलते परिदृश्य का भी प्रदर्शन करता है।

उन्होंने कहा कोरोना माहामारी के दिनों में शुरू किया गया वर्क फ्रामल होम अब खत्म होता जा रहा है और कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुला रही है। ऐसे में ऑफिसों के पास के घरों की मांग बढ़ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 41 प्रतिशत किराएदारों ने 10,000 रुपये से 30,000 रुपये महीने के बीच किराए को प्राथमिकता दी है। इसके अलावा, बाजार में सबसे अधिक मांग (करीब 52.7 प्रतिशत) सेमी-फर्निश्ड घरों की है। कुल मांग में इनका हिस्सा 48.7 प्रतिशत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com