एचपीसीएल 2500 करोड़ रुपए के शेयर बॉयबैक करेगी

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, एचपीसीएल के निदेशक मंडल ने बुधवार को 2500 करोड़ रुपए की शेयर बॉयबैक योजना को मंजूरी दी।
एचपीसीएल 2500 करोड़ रुपए के शेयर बॉयबैक करेगी
एचपीसीएल 2500 करोड़ रुपए के शेयर बॉयबैक करेगीSocial Media

राज एक्सप्रेस। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, एचपीसीएल के निदेशक मंडल ने बुधवार को 2500 करोड़ रुपए की शेयर बॉयबैक योजना को मंजूरी दी। कंपनी प्रबंधन का मानना है कि उसके शेयरों का दाम जितना होना चाहिये उससे नीचे चल रहा है। एचपीसीएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि वह 10 करोड़ शेयरों को वापस खरीदेगी। यह खरीदारी 250 रुपए प्रति शेयर के दाम से अधिक नहीं होगी। कंपनी की उसके कुल शेयरों का 6.56 प्रतिशत तक शेयरों को वापस खरीदने की योजना है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन ओएनजीसी की अनुषंगी एचपीसीएल द्वारा पिछले कुछ सालों के दौरान शेयरों की वापस खरीद का कोई इतिहास नहीं है। शेयर बॉयबैंक के बाद एचपीसीएल में ओएनजीसी की शेयर हिस्सेदारी मौजूदा 51.11 प्रतिशत से बढ़कर 54.70 प्रतिशत हो जायेगी। वहीं सार्वजनिक हिस्सेदारी 48.89 प्रतिशत से घटकर 45.30 प्रतिशत रह जायेगी।

बंबई शेयर बाजार में एचपीसीएल का शेयर बुधवार को पिछले दिन के मुकाबले 0.54 प्रतिशत बढ़कर 186.75 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर का यह दाम जनवरी 2018 के उस दाम का एक तिहाई है जब ओएनजीसी ने कंपनी में सरकार की 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। ओएनजीसी ने एचपीसीएल का अधिग्रहण तब 473.97 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से किया था। एचपीसीएल पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली देश की तीसरी बड़ी कंपनी है। उसकी मुंबई और विशाखापत्तनम में दो रिफाइनरियां हैं। वहीं बठिंडा रिफाइनरी में उसकी आधी हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com