IDBI Bank ने त्योहारी सीजन में पेश की 'अमृत महोत्सव एफडी योजना'
IDBI Bank ने त्योहारी सीजन में पेश की 'अमृत महोत्सव एफडी योजना'Social Media

IDBI Bank ने त्योहारी सीजन में पेश की 'अमृत महोत्सव एफडी योजना'

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए अपनी एक नई योजना की पेशकश की है। जिसे बैंक ने मार्केट में “अमृत महोत्सव एफडी” के नाम से ग्राहकों के लिए उतारा है।

FD New Interest Rate : प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक सेवाओं की पेशकश करते आए हैं। इसी कड़ी में हाल ही में कई प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। वहीं, अब इसी तरह का फैसला सरकारी आईडीबीआई बैंक (IDBI) ने भी लिया है। इस फैसले से ग्राहकों को काफी खुशी मिली है। क्योंकि, त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए IDBI Bank अपनी एक नई योजना लेकर आई है। जिसे बैंक ने मार्केट में “अमृत महोत्सव एफडी” के नाम से उतारा है।

IDBI Bank की अमृत महोत्सव एफडी योजना :

दरअसल, IDBI Bank ने अपनी इस नई योजना "अमृत महोत्सव एफडी योजना" की शुरुआत 21 अक्टूबर 2022 से कर दी है। जैसा कि, नाम से पता चल रहा है कि, यह एक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (fixed deposit) वाली योजना है। इस योजना के तहत बैंक 555 दिनों की अवधि के दौरान 6.90% की ब्याज दर पर एक स्पेशल FD करने का मौका दे रही है। इतना ही नहीं इसके साथ ही बैंक ने सावधि जमा पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी करटे हुए अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। यह दरें इस प्रकार होंगी -

  • एक साल की जमा पर ब्याज दर को बढाकर 6.75% कर दिया गया है।

  • दो साल के लिए जमा पर ब्याज दर को बढाकर उच्चतम दर अब 6.85% है।

IDBI नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट योजना :

वरिष्ठ नागरिकों के लिए चल रही योजना “IDBI नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट” में भी दर बढ़ाकर 31 दिसंबर दी गई है। IDBI Bank ने 20 अप्रैल, 2022 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी “IDBI नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट” (IDBI Naman Senior Citizen Deposit) नाम से एक स्पेशल एफडी योजना शुरू की थी। इस स्पेशल एफडी योजना की मैच्योरिटी अवधि एक साल से ज्यादा से लेकर 10 साल तक के लिए है। इसकी वैधता अवधि 20 अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक है। वहीँ, वरिष्ठ नागरिकों को इस स्पेशल एफडी योजना पर 0.50% प्रति वर्ष की मौजूदा अतिरिक्त दर से अधिक 0.25% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।

आईडीबीआई बैंक एफडी दरें :

  • 2 करोड़ से कम की सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई है -

  • 7 से 30 दिनों में मैच्योरिटी पर 3.00%

  • 31 से 45 दिनों में मैच्योरिटी पर 3.35%

  • 46 से 60 दिनों में मैच्योरिटी पर 4.00%

  • 61 से 90 दिनों में मैच्योरिटी पर 4.15%

  • 9 से 6 महीने में मैच्योरिटी पर 4.30%

  • 6 से 1 महीने से 270 दिनों में मैच्योरिटी पर 5.10%

  • 271 दिनों या एक साल से कम समय में मैच्योर होने पर 5.25%

  • एक साल से 2 साल में मैच्योरिटी पर 6.00%

  • 2 साल से 3 साल में मैच्योरिटी पर 6.10%

  • 3 साल से 5 साल में मैच्योरिटी पर 6.00%

  • 5 साल से 10 साल में मैच्योरिटी के साथ-साथ 5 साल की टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 5.80%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com