IDFC First Bank ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को दिया झटका

भारत के प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank के लोन पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा किया गया है। इससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। जी हां बैंक ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को झटका दिया है।
IDFC First Bank ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को दिया झटका
IDFC First Bank ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को दिया झटका Social Media

राज एक्सप्रेस। यदि आप किसी भी कारण से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। यदि आपने प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank (आईडीएफसी फर्स्ट बैंक) से लोन लेने का मन बनाया है तो आपको अब लोन लेना पड़ सकता है महंगा, क्योंकि, भारत के प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank के लोन पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा किया गया है। इससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। जी हां बैंक ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को झटका दिया है।

IDFC First Bank ने बढ़ाई MCLR की दरें :

दरअसल, भारत के प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है। क्योंकि, अब ग्राहकों को IDFC First Bank से ऑटो लोन और होम लोन लेना महंगा पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR Rate) में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद ग्राहकों को लोन पर लगने वाली ब्याज दरों के लिए ज्यादा भुगतान देना पड़ेगा। बैंक की नई दरें मंगलवार 8 जुलाई, 2022 से लागू हो चुकी ही। जानकारी देते हुए शुक्रवार को बैंक ने कहा है कि, 'बैंक ने फंड की सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (MCLR) में 10 से 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। इसके तहत एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर बढ़कर 8.80% हो जाएगी।'

IDFC First Bank की नई दरें :

बताते चलें, IDFC First Bank ने विभिन्न कार्यकालों पर बेंचमार्क उधार दर में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़त के बाद मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) की नई दरें 1 साल के कार्यकाल के लिए 8.80% है, जबकि छह महीने के कार्यकाल के लिए यह दर 8.50% है और तीन महीने का MCLR 8.20% हो गई है, जबकि, एक महीने और ओवरनाइट अवधि के लिए MCLR 7.95% है। IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, 'वेतनभोगी लोगों के लिए होम लोन की दर 7.50% से शुरू होती है, जबकि सेल्फ इंप्लॉयड के लिए हाउसिंग लोन पर यह दर 7.75% है।'

IDFC First Bank की दरें :

IDFC First Bank ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) की दरों में भी बदलाव किया था। उसके बाद,

  • 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए IDFC First Bank ने ब्याज दरों में वृद्धि की है।

  • 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।

  • 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 3.50% से 6.00% तक की ब्याज दर मिलेगी।

  • 3 साल, 1 दिन या 5 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.50% की ब्याज दर मिलेगी।

  • सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की जमाराशियों पर 4% से 6.50% तक की ब्याज दर मिलेगी।

  • 3 वर्ष 1 दिन और 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर अधिकतम 7% की ब्याज दर मिलेगी।

क्या है MCLR ?

MCLR ऐसी न्यूनतम उधारी दर है। इस दर के नीचे कोई भी बैंक उधार नहीं दे सकता है। पहले बैंक आधार दर (Base rate) के आधा पर लोन दे सकते थे, लेकिन अब इसकी जगह MCLR ने ले ली है। इसका कैलकुलेशन फंड्स की मार्जिनल कॉस्ट, ऑपरेटिंग कॉस्ट, कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) और टेन्योर प्रीमियम के आधार पर होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com