indian currency
indian currencyRaj Express

जरूरत पड़ने पर खराब क्रेडिट स्कोर के बाद भी आप किसी भी बैंक से आसानी से ले सकते हैं कर्ज

हमारे जीवन में जब कोई वित्तीय आपात स्थिति आती है तो हमारे सामने लोन लेना ही एकमात्र विकल्प बचता है। ‌ऐसे में आप अपने फिक्स डिपाजिट पर कर्ज ले सकते हैं।

हाईलाइट्स

  • हमें अक्सर ऐसे समय में पैसों की जरूरत पड़ती है, जब हमारे हाथ बिल्कुल खाली होते हैं

  • इस परेशानी से बाहर निकलने के लिए आपके पास फिक्स पर लोन लेना अच्छा विकल्प है

  • फिक्स डिपाजिट पर खराब क्रेडिट स्कोर के बाद भी बैंक से आसानी से ले सकते हैं कर्ज

राज एक्सप्रेस। हमें अक्सर ऐसे समय में पैसे लेने की जरूरत पड़ जाती है, जब हमारे हाथ में बिल्कुल पैसे नहीं होते। हमारे जीवन में जब कोई वित्तीय आपात स्थिति आती है तो हमारे सामने लोन लेना ही एकमात्र विकल्प बचता है। ऐसी स्थिति में अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं है, तो आपको लोन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसका भी एक अच्छा विकल्प है। जिसकी मदद से आप वित्तीय परेशानी की स्थिति में खराब क्रेडिट स्कोर के बाद भी बैंक से कर्ज ले सकते हैं। इस लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

लगभग सभी लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराते हैं। आप अपने इसी एफडी अकाउन्ट पर बैंक से लोन ले सकते हैं, चाहे आपका क्रेडिट स्कोर खराब ही क्यों न हो। यह वित्तीय प्रबंध का सबसे भरोसेमंद उपाय है। आपअपनी एफडी मैच्योर होने से पहले उल पर लोन ले सकते हैं। हालांकि, एफडी पर मिलने वाले लोन पर ब्याज दर आपको अधिक देनी पड़ सकती है। यह ब्याज दर आपके एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से 1 प्रतिशत से 2 प्रतिशत तक अधिक हो सकती हैं जिसे आप 60 महीने तक की अवधि में चुका सकते हैं। यह लोन आम तौर पर ओवरड्राफ्ट या डिमांड लोन के रूप में दिए जाते हैं।

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई आपके लोन पर आपके एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर से 1 प्रतिशत अधिक ब्याज लेता है। यह ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए ब्याज की दर है। आप इस लोन को इंटरनेट बैंकिंग, योनो या ब्रांच में जाकर ले सकते हैं। एसबीआई के अनुसार आप अपने एफडी के मूल्य का 95 प्रतिशत तक का लोन ले सकते हैं। लोन की न्यूनतम राशि (एफडी के विरुद्ध ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट के लिए) 5000 रुपये है और अधिकतम राशि (एफडी के विरुद्ध ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट के लिए) 5 करोड़ रुपये है।

इसी तरह, पीएनबी आपसे एफडी के विरुद्ध ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट के लिए आपके एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से सामान्य नागरिकों के लिए 0.75 प्रतिशत अधिक का ब्याज लेता है। ये ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए ब्याज दर है। पीएनबी अपने स्टाफ और एक्स-स्टाफ को 10 लाख के एफडी के विरुद्ध ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेता है, उन्हें उनके एफडी वाले ब्याज दर पर ही पैसा दिया जाता है। लोन की रकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है तो बैंक अपने एक्स-स्टाफ को 10 लाख से अधिक के लिए एफडी के विरुद्ध ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट के लिए एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से अधिक का ब्याज लेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा आपसे एफडी पर लोन के लिए आपके एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से 1 प्रतिशत अधिक ब्याज लेता है। ये ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए ब्याज दर है। एचडीएफसी बैंक आपसे एफडी पर लोन के लिए आपके एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से 2 प्रतिशत अधिक का ब्याज लेता है। ये ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए ब्याज दर है। इसी तरह एक्सिस बैंक आपसे एफडी पर लोन के लिए आपके एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से 2 प्रतिशत अधिक ब्याज लेता है।

एफडी पर लोन लेने के क्या होते हैं फायदे?

  • खराब क्रेडिट हिस्ट्री पर भी मिल जाता है लोन

  • पर्सनल लोन की तुलना में कम होती हैं ब्याज दरें

  • ब्याज उपयोग की गई वास्तविक राशि पर लगता है

  • निजी क्षेत्र के बैंक ज्यादा वसूलते हैं ब्याज

  • बैंक कुल जमा का 95 फीसदी तक दे देते हैं लोन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com