Share Market
Share MarketRaj Express

एक से ज्यादा डिमैट एकाउन्ट हैं तो जानिए कैसे करेंगे एक खाते में अपने सभी शेयरों को ट्रांसफर

अगर एक से ज्यादा डीमैट एकाउन्ट हैं और सभी में अलग-अलग शेयर हैं तो यह बात आपके लिए परेशानी वाली हो सकती है। अगर ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या हर साल तेजी से बढ़ रही है

  • शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए

  • इस साल की शुरुआत में 11 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट थे

राज एक्सप्रेस । आपके पास अगर एक से ज्यादा डीमैट एकाउन्ट हैं और सभी में अलग-अलग शेयर हैं तो यह बात आपके लिए परेशानी वाली हो सकती है। अगर ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने अलग-अलग अकाउन्ट में मौजूद शेयरों को अपने मनपसंद अकाउन्ट में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करना होगा। विभिन्न डीमैट अकाउन्ट से अपने एक अकाउन्ट में शेयर ट्रांसफर करने के लिए आपको एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

जोश में कई लोग खोल लेते हैं एक से ज्यादा अकाउन्ट

एक समय ऐसा भी था जब शेयर बाजार में गिने चुने लोग डायरेक्ट निवेश करते थे। कई लोग एजेंट के जरिये बाजार में निवेश करते थे। शेयर बाजार में निवेश करने की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना महामारी के बाद इनकी संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है। कई बार लोग एक से ज्यादा डीमैट अकाउन्ट खोल लेते हैं। उनमें अलग-अलग शेयरों की देखरेख करना एक बड़ी समस्या हो सकता है।

कितने होने चाहिए डीमैट अकाउंट

जिस तरह शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है,ठीक उसी तरह डीमैट अकाउंट की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरुआत में 11 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट थे। कई निवेशक उत्साह में एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोल लेते हैं। वे विभिन्न कंपनियों से प्रभावित होकर ऐसा करते हैं। इसकी वजह होती है ज्ञान का अभाव। दरअसल, सही जानकारी न होने की वजह से निवेशक एक से ज्यादा अकाउंट ओपन करते हैं। इसकी वजह से उन्हें बाद के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ब्रोकरेज के आकर्षण में निवेशक खोलते हैं डीमैट खाते

अधिक लाभ के चक्कर में निवेशक एक के बाद दूसरा डीमैट अकाउन्ट खोलते जाते हैं। जब कोई ट्रेडिंग अकाउंट कोई ब्रोकर के जरिये चलाता है और दूसरे ब्रोकर से अच्छे डील मिलने के बाद आपको दूसरा डीमैट अकाउंट खोलना होता है। अब जहां एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट हैं, तो सवाल है कि क्या पहले वाले डीमैट अकाउंट के शेयर ट्रांसफर हो सकते हैं? इसका जवाब है कि आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में शेयर को ट्रांसफर कर सकते हैं। शेयर को ट्रांसफर करने का प्रोसेस काफी आसान होता है। आप ऑनलाइन शेयर को ट्रांसफर कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com