NSE
NSERaj Express

पिछले 15 सालों में सिर्फ तीन बार मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में दिखी गिरावट

दीपावली के दिन मुहूरत ट्रेडिंग की परंपरा काफी दिनों से जारी है। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली मनाई जाती है।
Published on

हाईलाइट्स

  • हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दीपावली मनाई जाती है।

  • दीपावली के दिन मुहूरत ट्रेडिंग की परंपरा है, मान्यता है इस दिन का निवेश शुभ लाता है।

  • दीपावली चाहे बंद होने के दिन पड़े तो भी शाम को एक घंटे को खोला जाता है बाजार।

राज एक्सप्रेस। दीपावली के दिन मुहूरत ट्रेडिंग की परंपरा काफी दिनों से जारी है। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली मनाई जाती है। दीपावली चाहे शेयर मार्केट के बंद होने के दिन भी पड़े, इस शुभ त्यौहार पर ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए शाम के समय स्टॉक मार्केट खोला जाता है, ताकि निवेशक मूहूरत ट्रेडिंग कर सकें। पिछले 15 सालों में की गई मुहूर्त ट्रेडिंग का विश्लेषण करें, तो अधिकांश बार शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस दौरान केवल तीन दिन मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान बाजार में गिरावट देखने में आई। व्यापारियों की भाषा में दीपावली से सम्वत् के रूप में नया वर्ष (इस बार 12 नवंबर से सम्वत् 2080) शुरू होता है। ऐसे में अच्छी किस्मत और संपन्नता के प्रतीक के रूप में दिवाली के मौके पर निवेशक और ट्रेडर्स मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं।

इस बार क्या है मुहूरत ट्रेड़िंग का समय

इस बार दीपावली रविवार 12 नवंबर को पड़ रही है। टाइमिंग की बात करें तो मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए मार्केट शाम सवा छह से शाम सवा सात बजे तक खुला रहेगा। 14 नवंबर को दीपावली प्रतिपदा के मौके पर इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि कमोडिटीज डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में इवनिंग सेशन में 5:00 pm से 11:30/11:55 pm तक कारोबार चालू रहेगा। इसके बाद अगले दिन 15 नवंबर को कारोबार सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन अब तक कैसा रहा परफॉरमेंस

पिछले 15 बार दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की बात करें तो अधिकतर बार निवेशकों ने इसे निवेश के मौके के तौर पर लिया। सिर्फ तीन बार- वर्ष 2012, वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में ऐसा हुआ है, जब मुहूर्त ट्रेडिंग में मार्केट में बिकवाली का दबाव दिखा और मार्केट नीचे गिर गया। यहां नीचे साल दर साल की गई मुहूर्त ट्रेडिंग का डिटेल्स दिया जा रहा है।

  • 2008 में 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को दीपावली पड़ी थी। इस दिन की ट्रेडिंग में सेंसेक्स में 5.9 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

  • 2009 में दीपावली 17 अक्टूबर दिन शनिवार को पड़ी थी और उस दिन मूहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में0.02 फीसदी की गिरावट देखने में आई थी।

  • 2010 में दीपावली 5 नवंबर दिन शुक्रवार को पड़ी थी और उस दिन की मूहूरत ट्रेडिंग में 0.5% फीसदी की गिरावट देखने में आई थी।

  • 2011 में दीपावली 26 अक्टूबर दिन बुधवार को पड़ी थी और इस दिन सेंसेक्स में 0.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

  • 2012 में 13 नवंबर दिन मंगलवार के दिन दीपावली पडी थी। इस दिन भी मूहूरत ट्रेडिंग के दौरान 0.3% की गिरावट देखने को मिली थी।

  • 2013 में दीपावली के दिन 3 नवंबर को मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान 0.2 % फीसदी बढोतरी देखने को मिली थी।

  • 2014 में दीपावली के दिन 23 अक्टूबर गुरुवार को 0.2% सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली थी।

  • 2015 में 11 नवंबर बुधवार को मूहूरत ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 0.5% प्रतिशत की बड़ोतरी दर्ज की थी।

  • 2016 में 30 अक्टूबर रविवार के दिन सेंसेक्स में 0.04% फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

  • 2017 में 19 अक्टूबर गुरुवार के दिन दीपावली पड़ी थी। इस दिन भी मूहूरत ट्रेडिंग के दौरान 0.6% फीसदी की गिरावट देखने में आई थी।

  • 2018 में 7 नवंबर के दीपावली बुधवार को पड़ी थी और इस दिन सेंसेक्स में 0.7% फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

  • 2019 में दीपावली 27 अक्टूबर दिन रविवार को पड़ी थी। इस दिन मूहूरत ट्रेडिंग के दौरान 0.49% फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

  • 2020 में दीपावली 14 नवंबर दिन गुरुवार को पड़ी थी। इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 0.4% फीसदी तक चढ़ गया था।

  • 2021 में 4 नवंबर गुरुवार के दिन दीपावली मूहूरत ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में 0.5% फीसदी बढ़ोतरी हुई थी।

  • 2022 में दीपाली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को पड़ी थी। इस दिन मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान 0.88% फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com