इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गईSyed Dabeer Hussain - RE

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, ये होगी नई तारीख

सरकार ने अब टैक्सपेयर (करदाताओं) को राहत देते हुए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख को बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बारे में जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने घोषणा कर दी।

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ सालों से देश में कोरोना के चलते बने हालातों के कारण बड़े से बड़े कारोबारी तक को थोडा बहुत तो नुकसान उठाना ही पड़ा है। इस नुकसान से कुछ लोग अब तक परेशान हो रहे हैं। इसी नुकसान के चलते कई लोग अब भी आकलन वर्ष 2022-23 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं कर पाए हैं। साथ ही इन्हें आखिरी तारीख करीब आने की भी चिंता सता रही होगी तो, अब वेह लोग जान लें कि, सरकार ने अब टैक्सपेयर (करदाताओं) को राहत देते हुए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख को बढ़ाने का ऐलान किया है।

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ी :

दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के चलते देशवासियों पर आई आर्थिक मंदी और महंगाई अब तक जारी है। ऐसे में कई टैक्सपेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक या तो नुकसान के चलते या किसी अन्य कारणवश भूल-चूक से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है। ऐसे लोगों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख में बदलाव करने का फैसला किया है। इस बारे में जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने घोषणा कर दी है। बताते चलें, CBDT की तरफ से बताया है कि, इनकम टैक्स रिटर्न भरने के समय को 307 नवंबर, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है, यानी अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 कर दी गई है। CBDT ने इस बार भी यह फैसला देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए ही लिया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम) की धारा 139 की उप-धारा (1) के तहत आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है। इस मामले में CBDT द्वारा आज एक बयान में कहा गया है कि, 'इस मामले में परिपत्र जारी कर दिया गया है।' बता दें, ऐसा माना जा रहा है कि, विभाग की बनाई गई नई साईट में लगातार आ रही समस्याओें के कारण अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com