फाइनल मुकाबले आज भिड़ेंगे भारत-आस्ट्रेलिया, 10 गुना से ज्यादा बढ़ा हवाई किराया, शहर के सभी होटल फुल
हाईलाइट्स
अहमदाबाद के होटल कई दिन पहले ही फुल हो गए। कहीं पांव रखने की जगह नहीं।
मुकाबले की वजह से विमानन कंपनियों ने भी अपने किराए सीमा से अधिक बढ़ा दिए।
राज एक्सप्रेस। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रविवार को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। अहमदाबाद में आज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। मुकाबले को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। अहमदाबाद के सभी होटल कई दिन पहले से फुल हो गए हैं। इस मुकाबले की वजह से विमानन कंपनियों ने भी अपने किराए जबर्दस्त तरीके से बढ़ा दिए हैं। विभिन्न विमानन कंपनियों ने 19 नवंबर के लिए अपनी उड़ानों के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं।
इंडिगो का दिल्ली से अहमदाबाद तक का रिटर्न एयर टिकट 79,761 रुपये में मिल रहा है। आम दिनों के मुकाबले फ्लाइट के टिकट इस समय 10 गुना तक बढ़ चुके हैं। हवाई किराए में चौंकाने वाली बढ़ोतरी ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन फाइनल की दीवानगी की वजह से दिल्ली ही नहीं, देश के अन्य शहरों से अहमदाबाद के किराए में भी काफी बढ़ोतरी देखने में आई है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता से अहमदाबाद मार्ग पर दोनों तरफ का किराया 35 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के बीच है, जो नियमित दरों से काफी ज्यादा है।
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए विस्तारा एयलाइन से सुबह 7.30 बजे जाने वाले यात्रियों के लिए किराया और वापसी में शाम 6.35 बजे वापस दिल्ली से अहमदाबाद का किराया यानी दिल्ली- अहमदाबाद 61,122 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं सुबह 6.45 बजे स्पाइसजेट से दिल्ली से अहमदाबाद जाने और वापसी में इंडिगो से आने का किराया 57,230 रुपये है।
19 नवंबर को आकासा और इंडिगो एयरलाइंस से आने-जाने का किराया मुंबई से अहमदाबाद के बीच 34 हजार 294 रुपये है। जबकि, इंडिगो एयरलाइन्स ने इस मार्ग पर आने-जाने के लिए 41,588 रुपये में टिकट की पेशकश की है। इसके अलावा दो अलग-अलग समय पर इस मार्ग पर दोनों तरफ का किराया 43,662 रुपये और 55,662 रुपये देखा गया है।
इंडिगो ने बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए दोनों ओर का हवाई टिकट 57,431 रुपये और 59,431 रुपये निर्धारित किया है। जबकि, कोलकाता और अहमदाबाद के बीच हवाई किराया 40 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के बीच है। यह किराया दोनों तरफ का है। वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के कारण अहमदाबाद जाने और वापस आने का हवाई किराया जहां 35 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक पहुंच गया है, तो वहीं दिल्ली से पेरिस के बीच हवाई किराया 65,055 रुपये है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।