बालासोर के जख्मों के बीच रेलवे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि , एक माह में की 14,084 करोड़ रुपए की कमाई

बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के जख्मों के बीच रेलवे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेलवे ने मई में माल ढुलाई से 14642 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Freight loading
Freight loadingRaj Express

राज एक्सप्रेस । पिछले दिनों ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के जख्मों के बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि ने रेलवे को एक सीमा तक राहत दी है। हालांकि, ट्रेन हादसे में रेलवे को काफी नुकसान हुआ और ढ़ाई सौ से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इसी बीच रेलवे की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने इस दुख को थोड़ा कम कर दिया है। भारतीय रेलवे ने मई के माह में माल ढुलाई से 14642 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में चार फीसदी अधिक है। रेलवे ने पिछले साल इस अवधि में माल ढुलाई से 14,084 करोड़ रुपये राजस्व हासिल किया है। रेलवे ने मई 2023 में 134 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हासिल की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 131 मीट्रिक टन की तुलना में 2 फीसदी अधिक है।

पिछले साल की तुलना में ज्यादा कमाई

मई 2023 के दौरान, मई 2022 में 131.50 मीट्रिक टन की लोडिंग के मुकाबले 134 मीट्रिक टन की प्रारंभिक माल ढुलाई की गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 2 फीसदी अधिक है। मई 2022 में 14083.86 करोड़ की माल ढुलाई की आय के मुकाबले मई 2023 में 14641.83 करोड़ रुपए की कमाई हुई है, जिससे पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4 फीसदी का सुधार हुआ है। अप्रैल-मई 2023 से पिछले वर्ष की 253.48 मीट्रिक टन की लोडिंग के मुकाबले 260.28 मीट्रिक टन की माल ढुलाई की गई है, जो पिछले साल की लोडिंग की तुलना में लगभग 3 फीसदी अधिक है। भारतीय रेलवे ने पिछले साल के 27066.42 करोड़ रुपए की तुलना में 28512.46 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 5 फीसदी अधिक है।

“हंग्री फॉर कार्गो” के मंत्र का पालन

भारतीय रेल ने मई 2023 में कोयले में 65.89 मीट्रिक टन, लौह अयस्क में 15.23 मीट्रिक टन, सीमेंट में 13.20 मीट्रिक टन शेष अन्य सामानों में 10.96 मीट्रिक टन, कंटेनरों में 6.79 मीट्रिक टन, उर्वरक में 4.89 मीट्रिक टन, खाद्यान्न में 4.85 मीट्रिक टन और भारत में खनिज तेल में 4.23 मीट्रिक टन की माल ढुलाई की है। भारतीय रेल ने “हंग्री फॉर कार्गो” के मंत्र का पालन करते हुए कारोबार करने में आसानी के साथ-साथ कॉम्पटीटर प्राइस पर सर्विस डिलेवरी में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। एंजल पॉलिसी मेकिंग की ओर से समर्थित ग्राहक बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स के कार्य ने रेलवे को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में काफी मदद की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com