#BoycottKFC : Hyundai के बाद अब KFC ले बैठा भारतवासियों से पंगा, मांगनी पड़ी माफ़ी

पिछले दिनों अपने एक बयान के चलते Hyundai को भारतीयों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। वहीं, अब भारतीयों का गुस्सा फूड चेन KFC पर फूट पड़ा है। क्योंकि, KFC कश्मीर में अलगाववाद का समर्थन करता नजर आया।
#BoycottKFC
#BoycottKFCSocial Media

#BoycottKFC : कई बार कंपनियां जाने अनजाने में कुछ ऐसा बयान दे देती हैं, जो भारत या किसी देश के ग्राहकों को बिलकुल पसंद नहीं आता है और इसी के लिए उन्हें निंदा का शिकार भी होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी Hyundai के साथ हुआ था और अब फूड चेन KFC के साथ हुआ है। Hyundai ने पाक के सपोर्ट में बयान दिया था। जबकि, KFC कश्मीर में अलगाववाद का समर्थन करता नजर आया। ये मामला इतना अधिक बढ़ गया कि, सोशल मीडिया पर भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा था।

भारतीय यूजर्स कर रहे हैं KFC को बॉयकॉट :

दरअसल, फ़ूड चेन KFC कंपनी द्वारा कश्मीर में अलगाववाद के समर्थन में दिए गए एक बयान के चलते कंपनी को काफी आलोचना तो सहनी ही पड़ी ही है, साथ ही भारतीय यूजर्स कंपनी को #BoycottKFC हैशटैग के साथ बॉयकॉट करते भी नजर आरहे हैं। हालांकि, इस आलोचना के बाद कंपनी ने माफ़ी मांग ली। बता दें, यह मामला 5 फरवरी का है लेकिन आज मंगलवार को जब यह भारतीय यूजर्स की नजरों में आया तब KFC के खिलाफ भारतीय यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बात तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हड़कंप मचा दिया। जिसके चलते कंपनी माफी मांगने और अपना बयान वापस लेने पर को मजबूर हो गई।

क्या है मामला ?

बताते चलें, जिस प्रकार Hyundai कंपनी की तरफ से आया बयान Hyundai की पाक यूनिट के ट्विटर हेंडल से किया गया था, ठीक उसी तरह KFC द्वारा दिया गया बयां भी KFC की पाकिस्तानी यूनिट द्वारा दिया गया था। KFC की पाक वेरिफाइड यूनिट की तरफ से ट्विटर हैंडल पर कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया गया था कि, "कश्मीर कश्मीरियों का है।" इसके अलावा 'पिज्जाहटपैक' के वेरिफाइड अकाउंट से एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया था, ''हम आपके साथ खड़े हैं। कश्मीर एकजुटता दिवस।'' इस पर दोनों कंपनियां भारतीय यूजर्स के गुस्से का शिकार हो गईं। हालात यह बन गए कि, KFC के सोशल मीडिया हैंडलों से माफी मांगी गई।

Pizza Hut और KFC का माफी वाला बयान :

KFC के अलावा पिज्जा हट (Pizza Hut) ने भी भारतीयों का गुस्सा झेलने के बाद अपने पाकिस्तानी आधिकारिक हैंडल द्वारा कश्मीर पर दिए बयान पर माफी मांगते हुए कहा, "यह सोशल मीडिया में प्रसारित पोस्ट की सामग्री की निंदा, समर्थन या सहमति नहीं करता है।" जबकि, KFC ने अपने माफी बाले बयान में कहा कि, "हम भारत के बाहर केएफसी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए हुए पोस्ट्स के लिए माफी मांगते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व से सेवा की प्रतिबद्धता जताते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com