इंदिरा नूई बर्थडे
इंदिरा नूई बर्थडेSyed Dabeer Hussain - RE

देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल रहता है इंदिरा नूई का नाम, जानिए उनके बारे में

इंदिरा नूई का नाम हमारे देश की उन हस्तियों में शामिल है, जिन्होंने अपने बिज़नेस और काम से अपना नाम बनाया है। उन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है।

राज एक्सप्रेस। हमेशा से यह देखा जाता रहा है कि जब भी कोई महिला किसी भी फील्ड में अच्छा करने लगती है, तो फिर वह एक दिन ऐसे मुकाम को हासिल करती है जहाँ वह खुद ही एक मिसाल बन जाती है। कुछ ऐसे ही कहानी है इंदिरा नूई की। इंदिरा नूई का नाम देश की उन नामी हस्तियों में शामिल है जिन्होंने अपने काम से दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है। वे ऐसी पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने किसी ग्लोबल कंपनी के CEO पद पर काम किया है। इसके साथ ही उनका नाम भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनकी कहानी।

इंदिरा नूई का शुरूआती सफर :

इंदिरा नूई का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को चेन्नई में हुआ था। जिसके बाद उनकी स्कूली पढ़ाई भी यही से हुई थी। अपना ग्रेजुएशन मद्रास यूनिवर्सिटी से पूरा करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए इंदिरा कोलकाता आ गईं। जिसके बाद इंदिरा नूई ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता से अपनी डिग्री हासिल की।

इंदिरा नूई की पर्सनल लाइफ :

साल 1980 में पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के बाद इंदिरा नूई ने साल 1981 में एमसॉफ्ट सिस्टम के प्रेसिडेंट राज के साथ शादी की।

कैसा रहा इंदिरा नूई का करियर?

इंदिरा नूई के करियर की शुरुआत जॉन्सन एंड जॉन्सन कंपनी के साथ हुई थी। यहाँ कुछ समय काम करने के बाद बिज़नेस वुमन ने मोटोरोला को ज्वाइन किया और इसके बाद कुछ समय तक बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में काम किया। लेकिन उनके इस करियर ने पलटी तब मारी, जब साल 1994 में इंदिरा ने पेप्सिको को ज्वाइन किया। काफी समय तक कंपनी के साथ जुड़े रहने के बाद साल 2006 में वे कंपनी की सीईओ बनी। इंदिरा नूई पेप्सिको के सीईओ के पद पर साल 2006 से लेकर 2018 तक बनी रही। उनके इस कार्यकाल के दौरान कंपनी को कुल 78 फीसदी का प्रॉफिट हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com