Indigo के स्वामित्व वाली इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में दर्ज हुई भारी बढ़त

शेयर बाजार ऐसी जगह है, जहां चंद मिनटों में लोग लाखों कमा और गवा सकते हैं। इसी का असर है, Indigo के स्वामित्व वाली इंटरग्लोब एविएशन को सोमवार को शेयर बाजार में हुई उठापटक के चलते काफी मुनाफा हुआ है।
Indigo के स्वामित्व वाली इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में दर्ज हुई भारी बढ़त
Indigo के स्वामित्व वाली इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में दर्ज हुई भारी बढ़त Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत सहित पूरी दुनियाभर में कोरोना के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन का असर बहुत बुरा था। इस दौरान कुछ सेक्टर्स की कंपनियों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। इन कंपनियों में एयरलाइन्स कंपनियां भी शामिल हैं। क्योंकि, कुछ समय के लिए सभी फ्लाइट्स को रोक दिया गया था। हालांकि, अब एयरलाइन कंपनियां भी पटरी पर आगे है। इतना ही नहीं कुछ तो मुनाफा भी कमा रही है। इसी कड़ी में Indigo एयरलाइन्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को सोमवार को शेयर बाजार में हुई उठापटक के चलते काफी मुनाफा हुआ है।

इंटरग्लोब एविएशन को हुआ मुनाफा :

दरअसल, कई बार शेयर मार्केट में ऐसा माहौल देखने को मिलता है कि, पूरा मार्केट डाउन रहता है, लेकिन फिर भी कुछ कंपनियों के शेयर में काफी बढ़त दर्ज होती है। कहा जाता है, शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां चंद मिनटों में लोग लाखों कमा सकते हैं, वहीं लाखों गवा भी सकते हैं। इसी का असर है कि, Indigo एयरलाइन्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में सोमवार को इस कदर बढ़त दर्ज की गई है कि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर में 10% से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जबकि, इस दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी।

सोमवार को कंपनी के शेयर :

बताते चलें, इससे पहले इंटरग्लोब एविएशन को पिछले साल दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान 129.8 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था। जो कि, हायर पैसेंजर रेवेन्यू के चलते हुआ था। जबकि उससे पहले साल 2020 की समान अवधि में कंपनी को 620 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था। इस तरह घाटे नुकसान के बाद कंपनी को लगातार वहीं, सोमवार को कंपनी को 9.91% की तेजी के साथ कंपनी के शेयर मुनाफा कमाते हुए 2,170.05 रुपये पर जाकर बंद हुए। जबकि, दिन के समय कंपनी के शेयरों ने 2,183.15 रुपये का हाई टच किया था ।

2021 में कंपनी को हुआ था मुनाफा :

बताते चलें, कोरोना महामारी के चलते 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुई तिमाही में Indigo को ऑपरेशंस से हासिल होने वाला रेवेन्यू बढ़कर 9,294.8 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि साल 2020 की समान अवधि के दौरान 4,910 करोड़ रुपये था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com