टाटा टेक शेयरों में आज 6 मई के शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी की गिरावट
मार्च तिमाही में 28 फीसदी गिरावट के साथ 157 करोड़ रहा कंपनी का कारोबार
पिछले वित्त वर्ष की समान समान अवधि में 217 करोड़ था टाटा टेक का कारोबार
राज एक्सप्रेस। मार्च तिमाही में टाटा टेक के तिमाही नतीजे ने निवेशकों को निराश किया है। इसकी वजह से टाटा टेक के शेयरों में आज 6 मई के शुरुआती कारोबार में करीब लगभग 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 28 फीसदी गिरावट के साथ 157 करोड़ रुपये रहा है। जो इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 217 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही तिमाही आधार पर भी टाटा टेक कंपनी के लाभ में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर तिमाही में टाटा टेक ने 170.2 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया था।
टाटा टेक के तिमाही नतीजे में लाभ में इतनी बड़ी गिरावट की मुख्य वजह कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ और एक-मुश्त डेफर्ड टैक्स एसेट्स के राइट बैक की वजह से अन्य स्रोत से आय में होने वाली कमी रही है। इस दौरान टाटा टेक का रेवेन्यू ग्रोथ भी सुस्त रहा है। टाटा टेक का रेवेन्यू ग्रोथ एक फीसदी से कम ग्रोथ के साथ 1,301 करोड़ रुपये रहा है, जो इसकी पिछली तिमाही में 1,289.5 करोड़ रुपये रहा था। जबकि, सालाना आधार पर टाटा टेक के रेवेन्यू में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। टाटा टेक ने शुक्रवार 3 मई को शेयर बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए थे।
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी की एक बड़ी क्लाइंट, विनफास्ट मुश्किलों में फंसी है, जिसका असर टाटा टेक के रेवेन्यू पर दिखाईु दिया है। ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि जून तिमाही के नतीजों पर भी विनफास्ट का असर देखने को मिल सकता है। ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन स्थिर रहा है और मार्च तिमाही में इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (एबिटा मार्जिन) 18.4 फीसदी रहा। जेएम फाइनेंशियल ने वित्त वर्ष 2025-2056 के लिए कंपनी के सेवा क्षेत्र से आने वाले रेवेन्यू अनुमान में 11 से 15 फीसदी की कटौती है। जेएम फाइनेंशियल ने टाटा टेक शेयरों के लिए 1,410 रुपये टारगेट प्राइसतय किया और स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।