इस हफ्ते सुस्त रहेगा IPO बाजार, मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई आईपीओ नहीं

Share Market : इस हफ्ते IPO बाजार सुस्त रहेगा। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया आईपीओ नहीं खुलने जा रहा है। एसएमई सेगमेंट में केवल तीन आईपीओ ही इस हफ्ते खुलेंगे।
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया आईपीओ नहीं खुलेगा
No new IPO will open in mainboard segment this weekRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • इस सप्ताह मे्ं एसएमई सेगमेंट में केवल तीन आईपीओ ही खुल रहे हैं

  • इस कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में छह कंपनियों की लिस्टिंग होगी

  • इनमें भारती हेक्साकॉम मेनबोर्ड की कंपनी, बाकी एसएमई सेगमेंट से हैं

राज एक्सप्रेस। आईपीओ बाजार में इस साल अच्छी रौनक देखने को मिली है। इस साल कई कंपनियों ने अपने आईपीओ बाजार में उतारे हैं और निवेशकों ने उनका जबर्दस्त स्वागत भी किया है। हालांकि, इस सप्ताह यानी आज 8 अप्रैल से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह में ज्यादा रौनक नहीं दिखाई देने वाली है। क्योंकि इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया आईपीओ नहीं खुलने जा रहा है। एसएमई सेगमेंट में केवल तीन आईपीओ ही इस हफ्ते खुलेंगे। इस सप्ताह में शेयर बाजार में छह कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है। इनमें कंपनी भारती हेक्साकॉम ही एकमात्र मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी है। बाकी एसएमई सेगमेंट की कंपनियां हैं।

एसएमई सेगमेंट के आईपीओ

  1. तीर्थ गोपीकॉन आईपीओ का साइज 44 करोड़ रुपये का है। यह हफ्ते के पहले दिन ही यानी 8 अप्रैल को खुलेगा। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसमें निवेश करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया गया है। वहीं, अगर प्राइस बैंड की बात करें, तो 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

  2. डीसीजी केबल्स एंड वायर्स आईपीओ भी 8 अप्रैल को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 10 अप्रैल इसमें बोली लगाने की आखिरी तिथि है। प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर है। वहीं कंपनी इस आईपीओ से 49.99 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर 16 अप्रैल को सूचीबद्ध किए जा सकतेा हैं।

  3. ग्रीनहाईटेक वेंचर्स आईपीओ करीब 6.30 करोड़ का यह आईपीओ 12 अप्रैल को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 50 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जबकि लॉट साइज 3000 शेयरों का है। इस आईपीओ में 16 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकती है।

इस हफ्ते इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

  1. भारती हेक्साकॉम आईपीओ की लिस्टिंग 12 अप्रैल को BSE और NSE पर की जाएगी।

  2. यश ऑप्टिक्स एंड लेंस आईपीओ की एनएसई एसएमई पर सोमवार को लिस्टिंग होगी।

  3. K2 इन्फ्राजेन लिमिटेड आईपीओ की NSE SME पर सोमवार को लिस्टिंग की जाएगी।

  4. जय कैलाश नमकीन लि. IPO की बीएसई एसएमई पर आज सोमवार को लिस्टिंग होगी।

  5. क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ एनएसई एसएमई पर मंगलवार को लिस्ट होगा।

  6. अलुविंड आर्किटेक्चरल आईपीओ एनएसई एसएमई पर मंगलवार को लिस्ट होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com