रेलवे ने किया टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव, मोबाईल नंबर होगा जरूरी

रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा रेलवे की टिकिट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद यूजर को बुकिंग के लिए मोबाईल नंबर डालना जरूरी होगा।
IRCTC changed rules for ticket booking
IRCTC changed rules for ticket bookingSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। कई बार ऐसा होता है कि, हमें कहीं अर्जेन्ट में जाना होता है और हमे अपने अकाउंट से टिकिट न मिलने पर हम किसी और के अकाउंट से टिकिट की बुकिंग करवा लेते है। अभी तक ऐसा ही चलता आ रहा था, लेकिन अब से ऐसा नहीं हो सकेगा, क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा रेलवे की टिकिट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया गया है।

टिकिट बुकिंग के नियमों में बदलाव :

दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बुकिंग में हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए ट्रेन की टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए यात्री के मोबाईल नंबर को कमपल्सरी कर दिया है यानी कि, ट्रेन की टिकट बुक करते समाया यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर कॉन्टैक्ट नंबर में एंटर कराना होगा। इस बारे में जानकारी रेलवे ने स्वयं एक बयान जारी कर दी है।

क्यों लिया ऐसा फैसला :

बताते चलें, रेलवे द्वारा इस तरह का फैसला यात्रियों द्वारा की जा रही बुकिंग दूसरे लोगों के अकाउंट से होने के चलते लिया है। ऐसा करने पर उनका कॉन्टैक्ट नंबर PRS सिस्टम में दर्ज नहीं होता है। IRCTC के इस कदम से ऐसे केस नहीं होंगे लोग अपने ही अकाउंट से टिकिट की बुकिंग करेंगे। इसके अलावा उसदी कभी ट्रेन कैंसिल होने पर या फिर ट्रेन के टाइम में बदलाव होने पर जानकारी सीधे यात्री को मिलेगी। रेलवे ने अपने बयान में बताया है कि,

'सभी यात्रियों से यह अनुरोध है कि, वे टिकट बुकिंग के समय कॉन्टैक्ट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर कराएं. जिससे कि वे रेलवे की तरफ से ट्रेन के शेड्यूल में हुए किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी से अपडेट रह सके. इसका फायदा रेल यात्रियों को होगा।'

IRCTC

गौरतलब है कि, IRCTC की साईट से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने के लिए यात्री के पास खुद का IRCTC अकाउंट होना जरूरी है। जिपर लॉगइन होकर टिकिट की बुकिंग की जाती है। यूजर अपने IRCTC के अकाउंट में पासवर्ड दाल कर ही उसे ओपन कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com