Jet Airways
Jet AirwaysRaj Express

जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयवेज को दिए 100 करोड़, 30 तक 100 करोड़ और देने की योजना

भारी वित्तीय संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमान कंपनी जेट एयरवेज को फिर से पटरी पर लाने के लिए जालान कालरॉक कंसोर्टियम अब तक 250 करोेड़ निवेश किया है।

राज एक्सप्रेस । भारी वित्तीय संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमान कंपनी जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाला जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंसोर्टियम ने अपने एक बयान में बताया है कि जेट एयरवेज में यह धनराशि कंसोर्टियम ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) के निर्देशों के तहत डाले हैं। एनसीएलएटी ने विमानन कंपनी को पटरी पर लाने के लिए प्रयासों को मंजूरी दे दी है।

250 करोड़ हो चुका है कंसोर्टियम का निवेश

100 करोड़ रुपये के ताजा निवेश के बाद अब जेट एयरवेज में कंसोर्टियम का निवेश 250 करोड़ रुपये हो चुका है। कंसोर्टियम की योजना 30 सितंबर तक 100 करोड़ रुपये और डालने की है, ताकि विमानन कंपनी का नियंत्रण हासिल किया जा सके।

एनसीएलएटी ने बढ़ा दिया था समय

एनसीएलएटी ने 28 अगस्त को जेट एयरवेज का भारी-भरकम कर्ज चुकाने के लिए जो समय पहले तय था, उसे बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी। जालान कालरॉक को जेट एयरवेज के लेंडर्स को 350 करोड़ रुपये चुकाने हैं। बीती 21 अगस्त को कंसोर्टियम ने अदालत को जानकारी दी थी। वह 31 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये और 30 सितंबर तक 100 करोड़ रुपये और जमा करना चाहता है। बाकी पैसों के लिए इसने लेनदारों की समिति (सीओसी) से 150 रुपये की परफॉरमेंस बैंक गारंटी (पीबीजी) भुनाने का आग्रह किया है।

लेनदारों की समिति ने कहा यह गारंटी एक बैकअप

हालांकि लेनदारों की समिति का कहना है कि यह गारंटी एक बैकअप है। इस स्तर पर इसका उपयोग नहीं किया जा सकता। अब इस मामले पर आगे की सुनवाई 4 अक्टूबर को होने वाली है। किसी कंपनी के दिवालिया होने पर लेनदारों की एक समिति बनाई जाती है। पैनल पर मतदान प्रतिशत वित्तीय संस्थान की तरफ से दिवालिया कंपनी को दिए गए कर्ज के समानुपाती होता है।

भारी-भरकम कर्ज से जूझ रही है जेट एयरवेज

भारतीय विमानन क्षेत्र में शुरू हुई किराया कम करने की प्रतियोगिता ने कंपनी की रीढ़ तोड़ दी थी। 4 साल पहले अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज 8 हजार करोड़ रुपये के भारी-भरकम कर्ज और लगातार हो रहे घाटे की वजह से बंद हो गई थी। अक्टूबर 2020 में इसकी सीओसी ने जालान-कालरॉक कंसोर्टियम के रिवाइवल प्लान को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद 13 जनवरी 2023 को एनसीएलटी ने यूएई के आंत्रप्रेन्योर मुरारी लाल जालान और लंदन के कालरॉक कैपिटल को जेट एयरवेज ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com