अब आकाश में सिखाई देंगे Jet Airways के विमान, सफल रही परीक्षण उड़ान

एयरलाइन कंपनी 'जेट एयरवेज' (Jet Airways) को 2019 में अपना संचालन रोकना पड़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर Jet Airways उड़ान भरने को तैयार है और अब आपको Jet Airways के विमान भी आकाश में दिखाई देंगे।
अब आकाश में सिखाई देंगे Jet Airways के विमान, सफल रही परीक्षण उड़ान
अब आकाश में सिखाई देंगे Jet Airways के विमान, सफल रही परीक्षण उड़ानSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन लागू किया था, जिसके चलते सभी हवाई यात्राएं रद्द कर दी गई थीं। इस दौरान सभी एयरलाइन्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा कुछ एयरलाइन्स पहले से कर्ज में डूबी होने के कारण और ज्यादा मुसीबतों में आ गई थी। यही कारण है कि, एयरलाइन कंपनी 'जेट एयरवेज' (Jet Airways) को अपना संचालन रोकना पड़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर Jet Airways उड़ान भरने को तैयार है और अब आपको Jet Airways के विमान भी आकाश में दिखाई देंगे।

आकाश में दिखाई देंगे Jet Airways के विमान :

दरअसल, एयरलाइन कंपनी Jet Airways का संचालन किसी कारण के चलते 18 अप्रैल 2019 से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एयरलाइन फिर से उड़ान भरने को तैयार हो चुकी है। इस बारे में कंपनी ने पहले भी जानकारी दी थी और गुरुवार को Jet Airways के विमान परीक्षण उड़ान के तहत दिखाई दिए। हालांकि, फिलहाल कंपनी सिर्फ घरेलू उड़ाने भरेगी, लेकिन इस साल की अंतिम तिमाही तक छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी Jet Airways के नए मैनेजमेंट जालान कारलॉक कंसोर्शियम ने दी थी। एयरलाइन का नया मुख्यालय अब मुंबई के बजाय दिल्ली में होगा।

Jet Airways ने पोस्ट किया वीडियो :

बताते चलें, Jet Airways के विमान द्वारा पूरे तीन साल बाद परीक्षण के लिए उड़ान भरी। इसका एक वीडियो Jet Airways ने ट्वीटर पर शेयर किया है। कंपनी ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी की स्थापना की 29वीं वर्षगांठ पर पांच मई को जेट एयरवेज ने दोबारा उड़ान भरी। यह सबके लिये भावनात्मक दिन है। हम सब इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे।

क्यों भरनी होती है परीक्षण उड़ान ?

ख़बरों की मानें तो, Jet Airways के विमान ने तीन साल बाद हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 90 मिनट के अंतराल के बाद दिर से वहीं लैंड हुआ। बता दें, परीक्षण उड़ान DGCA को यह दिखाने के लिये भरी जाती है कि, विमान और उसके सभी कलपुर्जे ठीक से काम कर रहे हैं और अब वह यात्रियों को लेकर जाने आने में सक्षम है। इस उड़ान के बाद जेट एयरवेज को कई और उड़ानें भरनी होंगी तभी उसे एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल मिलेगा और वह अपना संचालन शुरू कर सकेगा। Jet Airways की इस परिक्षण उड़ान के बाद Indigo Airlines ने Jet Airways को बधाई दी।

गौरतलब है कि, Jet Airways एयरलाइन की स्थापना नरेश गोयल ने की थी और विमानन कंपनी के विमान ने पहली वाणिज्यिक उड़ान 1993 में भरी थी। इसके बाद कर्ज के चलते कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया था। इसे बाद में कंपनी का अधिग्रहण ब्रिटेन स्थित जालान कैलरॉक कंसर्टियम ने कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com