जियो-बीपी, टीवीएस मिल कर बनाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन
जियो-बीपी, टीवीएस मिल कर बनाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनRaj Express

जियो-बीपी, टीवीएस मोटर मिल कर बनाएंगे दोपहिया, तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

जियो-बीपी और टीवीएस मोटर कंपनी के बीच देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की चार्जिंग के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा बनाने की संभावनाओं का पता लगाने पर सहमति बनी हैं।

नई दिल्ली। जियो-बीपी और टीवीएस मोटर कंपनी के बीच देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की चार्जिंग के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा बनाने की संभावनाओं का पता लगाने पर सहमति बनी हैं। कंपनियों की मंगलवार को जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार यह सुविधा जियो-बीपी के नेटवर्क पर आधारित होगी।

इस प्रस्तावित साझेदारी के तहत, टीवीएस के इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों को जियो-बीपी के व्यापक चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। अन्य इलेक्ट्रानिक वाहनों के लिए भी यह चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध होंगे।

बयान में कहा गया है कि ग्राहकों को व्यापक और विश्वसनीय चार्जिंग आधारभूत संरचना मुहैया कराने के लिए एसी चार्जिंग नेटवर्क के साथ डीसी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क भी बनाया जाएगा। इसमें कहा गया है कि जियो और बीपी दोनों कंपनियां को अंतरराष्ट्रीय स्तर की महारत हासिल है और वे इस महारत का उपयोग भारतीय बाजार में करेंगी ताकि ग्राहकों को नया अनुभव दिया जा सके। जियो-बीपी अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशनों को जियो-बीपी पल्स ब्रांड के तहत चलाते हैं।

टीवीएस मोटर कंपनी ने नए इलेक्ट्रिक वाहनों और संबंधित तकनीकों को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है और अपने पहले हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूबे की 12,000 से अधिक यूनिट बेच चुकी है। कंपनी पांच से 25 किलोवाट की क्षमता की बैटरी के दोपहिया और तिपहिया वाहनों के बाजार में विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है।

बयान में कहा गया है कि यह साझेदारी, देश में दोपहिया और तिपहिया ग्राहकों को ईवी अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और साथ ही भारत के नेट-जीरो उत्सर्जन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com