जल्द होम लोन और कार लोन सेगमेंट में एंट्री करेगी जियो फाइनेंशियल , अंबानी करेंगे जबर्दस्त धमाका
हाईलाइट्स
देश के नंबर एक उद्योगपति मुकेश अंबानी ने एक और बड़ा काम करने का बीड़ा उठाया
4जी फोन और इंटरनेट देने के बाद अब सस्ता घर व कार उलब्ध कराने का उठाया बीड़ा
राज एक्सप्रेस। हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट की गई जियो फाइनेंशियल सर्विसेस जल्दी ही होम लोन और कार लोन सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। जियो फोन के रूप में देश के लोगों को सस्ता 4जी फोन और सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराने के बाद, देश के नंबर एक उद्योगपति मुकेश अंबानी ने एक और बड़ा काम करने का बीड़ा उठाया है। इस बार वह लोगों के घर और कार के सपने को पूरा करने में सहायक बनेंगे। जो लोग मुकेश अंबानी के काम करने के तरीके को जडानते हैं, वे जानते हैं कि अंबानी अपनी धमाकेदार रणनीतियों से इसी तरह कारोबारी जगत में हलचल मचाते रहे हैं।
पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि वह जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को लोन और इंश्योरेंस कारोबार में उतारेंगे। अब खबर है कि जियो फाइनेंशियल होम लोन और कार लोन के अलग-अलग प्रोडक्ट्स का एक बंच लेकर आ रही है, जो अलग-अलग वर्ग के लोगों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। जियो फाइनेंशियल का लक्ष्य खुद को सभी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी के रूप में स्थापित करने पर है।
प्रख्यात कारोबारी मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के इतिहास को देखें, तो यह कंपनी अपनी जबर्दस्त योजनाओं के माध्यम से बाजार पर छा जाने की कोशिश करती है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण जियो टेलीकॉम है। रिलायंस रिटेल के एक्सपेंशन को भी आप इसी तरह देख सकते है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के लोन प्रोडक्ट्स को भी इस तरह डिजाइन करेगी, जो देश में हर तबके की जरूरत पूरी करे। वैसे भी भारत की अर्थव्यवस्था के मुकाबले यहां फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स तक सभी लोगों की पहुंच कम है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस पर्सनल लोन और कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स के लिए लोन की पेशकश पहले ही कर चुकी है। इसके साथ ही अब उसका फोकस बिजनेस और मर्चेंट लोन पर भी है। इसके साथ कंपनी कार लोन, 2-व्हीलर लोन, होम लोन और अन्य लोन प्रोडक्ट सेगमेंट में उतरने की योजना भ बना रही है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की इंश्योरेंस ब्रोकिंग यूनिट ने देश की 24 बीमा कंपनियों के साथ टाई-अप किया है, यानी जियो उनकी बीमा पालिसीज को बेचने का काम करेगी। वहीं इसकी पेमेंट बैंक डिवीजन ने अपनी बिल पेमेंट सर्विसेस और सेविंग अकाउंट को दोबारा लॉन्च किया है। इसके साथ ही जियो फाइनेंशियल की योजना अब डेबिट कार्ड लॉन्च करने की भी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।