किसी का टिकट, किसी का सफर
किसी का टिकट, किसी का सफरRaj Express

आपके नाम पर बुक टिकट पर परिवार का कोई दूसरा शख्स कर सकता है यात्रा, रेलवे ने दिया टिकट ट्रांसफर करने का विकल्प

रेलवे ने ‘किसी का भाई, किसी की जान’ की तर्ज पर ‘किसी का टिकट, किसी का सफर’ स्लोगन के जरिए यात्रियों को जानकारी दी है कि किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर जारी टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति यात्रा कर सकता है।

राज एक्सप्रेस। पश्चिम रेलवे ने 21 अप्रैल को रिलीज सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के टाइटल से प्रभावित होकर यात्रियों को रेलवे के एक बड़े ही महत्वपूर्ण नियम के बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने फिल्म टाइटल की तर्ज पर ‘किसी का टिकट, किसी का सफर’ स्लोगन के जरिए यात्रियों को इस बात की जानकारी दी है कि किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर जारी टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति यात्रा कर सकता है।

क्या है टिकट ट्रांसफर के नियम?

इस पूरे नियम को जानने से पहले आप सबसे पहले यह जान लें कि आप सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं। अपने किसी दोस्त या अनजान व्यक्ति के साथ आप इस टिकट को शेयर नहीं कर सकते। अगर आपको अपना टिकट किसी फैमिली मेम्बर के नाम पर ट्रांसफर करना है तो सबसे पहले तो आपके टिकट का कन्फर्म होना जरूरी है। वेटिंग लिस्ट या आरएसी टिकट को ट्रांसफर नहीं सकते, चाहे वह टिकट ऑनलाइन बुक हुआ हो या फिर ऑफलाइन।

निकट परिजनों को ही ट्रांसफर होगा टिकट :

भारतीय रेलवे ने टिकट ट्रांसफर का विकल्प जरूर उपलब्ध कराया है, लेकिन यह सुविधा केवल निकट परिजनों को ही उपलब्ध कराई जाएगी। परिवार के सदस्यों में भी आप सिर्फ अपने माता-पिता, भाई या बहन, पति-पत्नी और बेटा या बेटी जैसे निकट संबंधियों को ही टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपने किसी दूर के रिश्तेदार को भी टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकते। यदि कोई अपने टिकट का ट्रांसफर कराना चाहता है तो उसे को ट्रेन के रवाना होने के 24 घंटे से पहले ही रिक्वेस्ट डालनी होगी।

ऐसे करें टिकट ट्रांसफर :

आपको अपने कन्फर्म टिकट का प्रिंटआउट लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना पड़ेगा। जिस व्यक्ति के नाम पर आप टिकट को ट्रांसफर करना है उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के साथ आपको एक आवेदन जमा करना होगा। कन्फर्म टिकट वाले व्यक्ति और जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है उन दोनों को अपने रिलेशन का सबूत देना होगा। इसके बाद दोनों पैसेंजर की आईडी और टिकट की कॉपी को नजदीकी टिकट काउंटर पर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा कराना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com