कौन हैं अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस
कौन हैं अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोसSyed Dabeer Hussain - RE

जानिए कौन हैं अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस? जिनके बारे में हर तरफ है चर्चा

पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेने वाले जॉर्ज सोरोस इससे पहले भी कई बार अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं जॉर्ज सोरोस?

राज एक्सप्रेस। इन दिनों मशहूर अरबपति जॉर्ज सोरोस (George Soros) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर दिए अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया है। जॉर्ज सोरोस का यह मानना है कि आज के समय में भारत हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब जॉर्ज सोरोस का नाम विवादों में आ रहा है। वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश (George W. Bush) के आलोचक के रूप में भी काफी चर्चा में रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि जॉर्ज सोरोस कौन हैं?

मशहूर बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस का जन्म साल 1930 के दौरान हंगरी के बुडापेस्ट में हुआ था। लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब साल 1947 में कम्यूनिस्ट सरकार बनी तब वे लंदन आ गए। इसके बाद उन्होंने लंदन में रहते हुए एक वेटर का काम करना शुरू किया और साथ में स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की।

कुछ समय बाद जॉर्ज सोरोस अमेरिका आ गए और फाइनेंस सेक्टर में अपने कदम आगे बढ़ाए। यहां से सोरोस की किस्मत ने करवट ली और साल 1973 के दौरान उन्होंने सोरोस फंड मैनेजमेंट की शुरुआत कर दी।

जब जॉर्ज सोरोस को कामयाबी मिली तो उन्होंने अपनी दौलत को ब्लैक अफ्रीकी स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए दान देना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार वे ओपन सोसाइटी फाउंडेशन चलाते हैं, जहाँ से करीब 30 अरब डॉलर दान कर चुके हैं।

साल 2003 में जॉर्ज सोरोस उस वक्त चर्चा में देखे गए जब अपने एक भाषण में उन्होंने कहा था कि जॉर्ज बुश को राष्ट्रपति पद से हटाना उनके जीवन का लक्ष्य है।

इसके अलावा साल 2017 के दौरान जॉर्ज सोरोस अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ठग भी बताया था। उनका कहना था कि वे ट्रेड वॉर की शुरुआत कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस समय जॉर्ज सोरोस की कुल संपत्ति करीब 6.7 अरब डॉलर यानि 55 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com