1000 रुपए की सीमा से पार निकले LIC के शेयर्स, मार्केट कैप ने स्पर्श किया 6 लाख करोड़ का स्तर

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंस्योरेंस कारपोरेशन आफ इंडिया (एलआईसी) के शेयरों में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है।
Life Insurance Corporation (LIC)
Life Insurance Corporation (LIC)Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • पहली बार हजार की सीमा से पार निकले एलआईसी के शेयर्स

  • कंपनी मार्केट कैप ने स्पर्श किया 6 लाख करोड़ रुपए का स्तर

  • देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है एलआईसी

राज एक्सप्रेस। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंस्योरेंस कारपोरेशन आफ इंडिया (एलआईसी) के शेयरों में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। पहली बार एलआईसी के शेयरों ने 1000 रुपये का स्तार पार करने में सफलता हासिल की है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो गया है। फिलहाल बीएसई पर एलआईसी का शेयर 6.58 फीसदी की मजबूती के साथ 1006.85 रुपये के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है।

2022 में 949 रुपये मूल्य पर जारी हुए थे शेयर

एलआईसी का शेयर इंट्रा-डे में 1027.05 रुपये की ऊंचाई तक जा पहुंचा था। इसका फुल मार्केट कैप 6,36,832.39 करोड़ रुपये है। करीब दो साल पहले मई 2022 में इसके शेयर 949 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। हालांकि रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को हर शेयर 45 रुपये जबकि पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये के डिस्काउंट पर मिला था।

LIC सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली PSU

उल्लेखनीय है कि एलआईसी के शेयरों में आई तेजी की वजह से पिछले माह जनवरी में ही इसे मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बना दिया था। फिलहाल, की बात करें तो एसबीआई का मार्केट कैप 5.79 लाख करोड़ रुपये है तो एलआईसी का मार्केट कैप 6.37 लाख करोड़ रुपये है। एलआईसी तुलना में एसबीआई के शेयर आज कमजोर हुए हैं।

एलआईसी के शेयरों में क्यों है तेजी का रुझान

एलआईसी के शेयर पिछले साल 29 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 530.20 रुपये पर थे। इसके बाद 11 माह में यह करीब 94 फीसदी तेजी के साथ 1,027.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा था। इसके शेयरों में हालिया तेजी की बात करें, तो शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी वजह 29 नवंबर को एक खास स्कीम जीवन उत्सव के लॉन्च होने को माना जा रहा है।

LIC के पास HDFC Bank की 5.19% हिस्सेदारी

एलआईसी ने अभी हाल ही में ऐलान किया था कि यह आने वाले महीनों में तीन से चार प्लान और लॉन्च करेगी ताकि नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ दोहरे अंकों तक पहुंचाई जा सके। इसके अलावा आरबीआई ने इसे एचडीएफसी बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.99 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है। इसके पास अभी बैंक की 5.19 फीसदी हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com