housing project
housing projectRaj Express

मैक्रोटेक डेवलपर्स 800 करोड़ के निवेश से बेंगलुरु में शुरू करेगा 2 बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट

मैक्रोटेक डेवलपर्स के एमडी और सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने बताया कि कंपनी ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने का फैसला किया है।

हाईलाइट्स

  • कंपनी की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में अच्छी मौजूदगी है।

  • इन दोनों प्रोजेक्ट्स का बिक्री मूल्य लगभग 2,500 करोड़ होने की उम्मीद है।

राज एक्सप्रेस। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने का फैसला किया है। लोढ़ा ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में अच्छी मौजूदगी है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बेंगलुरु में दो हाउसिंग परियोजनाओं के कंस्ट्रक्शन में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है। कंपनी के एमजी और सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने बताया कि मैक्रोटेक डेवलपर्स ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने का फैसला किया है। लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे में मजबूत मौजूदगी है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने पिछले साल जून में एक ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से बेंगलुरु में हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने की घोषणा की थी। इसके बाद उसने शहर में एक और हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की थी। लोढ़ा ने बताया हमने इस साल की चौथी तिमाही में दूसरा प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है।

यह अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक खिसक सकता है। दोनों परियोजनाओं की लागत के बारे में पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा यह लगभग 800 करोड़ रुपये है। लोढ़ा ने कहा इन दोनों प्रोजेक्ट्स का बिक्री मूल्य लगभग 2,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.5-2.5 करोड़ रुपये के दायरे में यह अपार्टमेंट बेचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com