देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनी सुजलान को महिंद्रा समूह ने दिया 100 MW का एक और ऑर्डर
हाईलाइट्स
महेंद्रा समूह ने सुजलॉन एनर्जी को दिया 100 मेगावाट का एक और ऑर्डर।
सुजलॉन एनर्जी ने पिछले तीन सालों में लगभग छह गुना रिटर्न दिया है।
इस आर्डर के अनुसार सुजलॉन को 48 विंड टरबाइन डिलिवर करने होंगे।
राज एक्सप्रेस। महेंद्रा समूह ने देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनी सुजलॉन एनर्जी को 100 मेगावाट का एक और ऑर्डर दिया है। बेहतरीन प्रदर्शन के साथ साल 2023 के लिए सुजलॉन हॉट स्टॉक रहा है। इस साल सुजलान एनर्जी ने अपने निवेशकों को 245 फीसदी से अधिक का जबर्दस्त रिटर्न दिया है। सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले कई सालों से हॉट स्टॉक बना है। सुजलान एनर्जी एक मल्टीबैगर स्टॉक है, सुजलॉन एनर्जी ने पिछले तीन सालों में लगभग 600% रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में महेंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड से 100 मेगावाट का एक और ऑर्डर मिला है।
महिंद्रा सस्टेन प्रा. लि. ने सुजलॉन को दिया आर्डर
कंपनी सूत्रों ने बताया कि महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड ने सुजलॉन एनर्जी को 100.8 मेगावाट के लिए ताजा ऑर्डर दिया है। इस आर्डर के तहत सुजलॉन को 48 विंड टरबाइन की डिलिवरी करनी होगी। हर टरबाइन की क्षमता 2.1 मेगावाट की होगी। इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र में इंस्टॉल किया जाना है। इस प्रोजेक्ट से बिजली का जो उत्पादन होगा, उसकी आपूर्ति व्यावसायिक और उद्योग जगत के ग्राहकों को की जाएगी।
सुजलॉन ने 17 देशों में इंस्टॉल की विंड पावर क्षमता
महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना सन 2010 में की गई थी। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है। कंपनी ने हाल के सालों में 1.5 गीगावाट इंडिपेंडेंट ऊर्जा उत्पादक (आईपीपी) के रूप में विकसित किया है। सुजलॉन एनर्जी देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनी है। कंपनी का अपने क्षेत्र में अच्छा खासा ट्रैक रिकार्ड है। सुजलॉन ने 17 से अधिक देशों में 20.3 गीगावाट की विंड पावर क्षमता इंस्टॉल की है।
कंपनी ने विदेश में 6 गीगावॉट विंड एनर्जी इंस्टॉल की
कुल क्षमता में कंपनी ने देश के बाहर 6 गीगावॉट विंड एनर्जी इंस्टॉल की है। कंपनी के बेहतरीन कामकाज की वजह से कंपनी का स्टॉक 2023 का हॉट स्टॉक रहा है। यह शेयर इस समय 36.80 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तीन माह में इस स्टॉक ने 43 फीसदी रिटर्न दिया है। साल के हिसाब से देखें तो सुजलान के शेयर ने इस साल अब तक 245% फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल के हिसाब से देखें तो शेयर ने 260% फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। सुजलान के शेयर ने लांग टर्म के लिहाज से भी अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी ने तीन सालों में अपने शेयरों में निवेश करने वालों को करीब 590% प्रतिशत का जबर्दस्त रिटर्न दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।