आईआईएम-ए के समर प्लेसमेंट क्लस्टर 2 में टॉप रिक्रूटर रहा महिंद्रा, दूसरे स्थान पर अडाणी समूह
हाईलाइट
एचयूएल कंज्यूमर गुड्स एंड ड्यूरेबल्स में शीर्ष भर्तीकर्ता रहा
अमेज़ॅन रिटेल ने बी2बी और बी2सी समूह में की सबसे ज्यादा भर्तियां
राज एक्सप्रेस। भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद यानी आईआईएम-ए ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट के क्लस्टर 2 में 11 ऑफर्स देकर महिंद्रा समूह ने शीर्ष भर्तीकर्ता के रूप में पहले स्थान पर रहा है। जबकि, दूसरे स्थान पर अडाणी समूह आया है। एचयूएल उपभोक्ता वस्तुओं और टिकाऊ वस्तुओं में और अमेज़ॅन रिटेल बी2बी और बी2सी समूह में शीर्ष भर्तीकर्ता रहा। आईआईएम अहमदाबाद ने अपने एक बयान में बताया कि अल्केम लैबोरेटरीज फार्मा और हेल्थकेयर समूह में शीर्ष भर्तीकर्ता के रूप में सामने आया है।
सात समूहों में की गईं भर्तियां
2025 के पीजीपी वर्ग के लिए क्लस्टर 2 में भाग लेने वाली कंपनियों में विज्ञापन और मीडिया, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, उपभोक्ता सामान और टिकाऊ वस्तुएं, उपभोक्ता सेवाएं, समूह, खुदरा बी2बी और बी2सी, और फार्मा और स्वास्थ्य सेवा जैसे सात समूह शामिल थे। प्रबंध संस्थान ने अपने बयान में कहा कि भर्तीकर्ताओं के बड़े समूह ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर लगभग 60 भूमिकाओं की पेशकश की।
बड़े कारोबारी समूहों ने लिया हिस्सा
आईआईएम अहमदाबाद की भर्ती प्रक्रिया में भारतीय उद्योग जगत की लगभग सभी बड़े कारोबारी समूहों ने हिस्सा लिया। इनमें आदित्य बिड़ला समूह, बजाज समूह, सीके बिड़ला समूह, जेएसडब्ल्यू समूह, पीरामल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज जैसे नियमित भर्तीकर्ताओं ने तो अपनी मौजूदगी दर्ज कराई ही। साथ ही एबी इनबेव, लोरियल, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज, एशियन पेंट्स, कोका -कोला, डाबर, एचयूएल, आईटीसी, मोंडेलेज, नेस्ले, पीएंडजी, और विप्रो कंज्यूमर केयर और डियाजियो जैसे नए रिक्रूटर्स ने भी प्रबंध संस्थान की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया और संस्थान से निकलने वाले युवाओं को अच्छे पैकेज पर नौकरी का आफर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।