वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन ईपीएफओ से लेकर एलपीजी तक आज से बदले कई नियम

Many rules changed today on first day of financial year 2024-25 : आज एक अप्रैल है...यानी नए वित्तवर्ष 2024-25 का पहला दिन। आज से आपको कई नियमों में बदलाव दिखाई देगा।
नए वित्तवर्ष 2024-25 के पहले दिन किए गए कई बदलाव
नए वित्तवर्ष 2024-25 के पहले दिन किए गए कई बदलाव Raj Express

हाईलाइट्स

  • आज से हुई नए वित्तवर्ष 2024-25 की शुरुआत

  • आज एक अप्रैल से कई नियमों में बदलाव दिखाई देंगे

  • आइए देखें आज से क्या-क्या किए गए हैं बदलाव

राज एक्सप्रेस। आज एक अप्रैल है...यानी नए वित्तवर्ष 2024-25 का पहला दिन। आपको आज एक अप्रैल से कई नियमों में बदलाव दिखाई देंगे, जो किसी न किसी रूप में देश के हर नागरिक को प्रभावित करेंगे। एलपीजी के रेट से लेकर वाहनों के दामों में आज से बदलाव दिखाई देगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में घोषित अधिकांश नए टैक्स आज के दिन से ही प्रभावी हो गए हैं। आइए देखें आज से हमें क्या क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।

कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता

एक अप्रैल से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हो गए हैं। दिल्ली में यह 30.50 रुपये सस्ता होकर 1764.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में 32 रुपये की गिरावट के साथ इसकी कीमत 1879.00 रुपये और मुंबई में 31.50 रुपये कम होकर 1717.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में इसकी कीमत में 30.50 रुपये की कमी आई है। यहां आज से 1930.00 रुपये में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा। घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

ईपीएफओ का नया नियम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आपके फंड बैलेंस के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसफर सिस्टम लागू कर दिया है। इसकी वजह से आब आपको कोई नई नौकरी शुरू करने की स्थिति में मैन्युअल फंड ट्रांसफर रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ेगी। ईपीएफओ अपने आप ही आपके पीएफ बैलेंस को आपके नए नियोक्ता के खाते में जमा कर देगा।

न्यू टैक्स रिजीम

आज 1 अप्रैल 2024 से भारत में नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट विकल्प बन जाएगी। इसका मतलब यह है कि जब तक आप पुरानी टैक्स रिजीम नहीं चुनेंगे, आपका टैक्स कैल्कुलेशन नए नियमों के तहत ऑटोमेटिक रूप से किया जाएगा। नई प्रणाली के लिए टैक्स ब्रैकेट वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए समान रहेगा। हाल के बजट में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई। अगर आपकी आय सालाना 7 लाख रुपये या उससे कम है, तो आपको नई प्रणाली के तहत कोई आयकर नहीं देना होगा।

एनपीएस: टू फैक्टर ऑथन्टिकेशन

एक अप्रैल, यानी आज से पीएफआरडीए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करेगा। इस सिस्टम में पासवर्ड के माध्यम से सीआरए सिस्टम तक पहुंचने के लिए टू फैक्टर आधार आधारित ऑथन्टिकेशन शामिल है।

आज नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट

बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों के कारण 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा एक अप्रैल यानी आज सोमवार को स्थगित रहने वाली है। अगले दिन मंगलवार को यह सुविधा केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बहाल हो जाएगी।

टोयोटा के चुनिंदा वाहन महंगे हुए

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के चुनिंदा वाहन आज से महंगे हो गए हैं। कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण एक अप्रैल से चुनिंदा वाहनों की कीमतें एक प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि वह एक अप्रैल से अपने विशिष्ट मॉडलों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है।

ई-वाहनों को सब्सिडी नहीं

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई फेम-2 योजना को सरकार 31 मार्च से आगे नहीं बढ़ाएगी। भारी उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को योजना की अवधि बढ़ाए जाने की खबर का खंडन करते हुए यह जानकारी दी। सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च के बाद ई-वाहनों को सब्सिडी नहीं मिलेगी।

महंगे हुए किआ के वाहन महंगे

किआ इंडिया के वाहन आज यानी एक अप्रैल, 2024 से तीन प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। कंपनी किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेन्स मॉडल बेचती है। कंपनी ने इस साल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी अबतक भारत और विदेशी बाजारों में 11.6 लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है।

6 नियमों को एक एकीकृत ढांचे में मिलाया

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने विभिन्न नियमों को अधिसूचित किया है। इसमें बीमा पॉलिसी वापस या सरेंडर करने से जुड़ा शुल्क भी शामिल है। नए नियमों के तहत बीमा कंपनियों को सभी तरह के शुल्कों का पहले ही खुलासा करना होगा। इरडा ने कहा यदि कोई पॉलिसी को अधिक अवधि के लिए रखता है, तो इसका सरेंडर मूल्य अधिक होगा।

फास्टैग केवाईसी

जिन फास्टैग यूजर ने अभी तक फास्टैग केवाईसी नहीं किया है उनका फास्टैग आज से निष्क्रिय हो गया है। इसका मतलब है कि अब वे फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स नहीं दे पाएंगे। एनएचएआई ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया था। इसके लिए डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की गई थी। जिन लोगों ने इस तिथि तक केवाईसी नहीं कराया है, उनका फास्टैग आज से निष्क्रिय हो गया है।

पैन-आधार से लिंक नहीं

जिन यूजर ने 31 मार्च तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है, उनका पैन कार्ड आज से इन-एक्टिव हो गया है। पैन कार्ड को फिर से एक्टिव करने के लिए इसे आधार से लिंक करना होगा। इसके लिए अब आपको 1,000 रुपये पेनल्टी का भुगतान करना होगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड मेंटेनेंस चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड के मेंटीनेंस चार्ज आज से बढ़ा दिए गए हैं। इसके साथ ही, कार्ड पर रेंट पेमेंट पर रिवार्ड प्वाइंट भी आज से बंद हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब अगर यूजर क्रेडिट कार्ड के जरिये रेंट पेमेंट करते हैं, तो उन्हें कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com