Mark Zuckerberg
Mark ZuckerbergRaj Express

एलन मस्क को पछाड़ पहली बार दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कारोबारी बने मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, टेस्ला के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

हाईलाइट्स

  • इधर टेस्ला के शेयरों में गिरावट, उधर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा मेटा

  • 2021 में भी जुकरबर्ग की नेटवर्थ मस्क के बेहद करीब जा पहुंची थी

  • सूची में 11वें स्थान पर हैं मुकेश अंबानी व 14वें पर गौतम अडाणी

राज एक्सप्रेस। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मेटा के मार्क जुकरबर्ग शुक्रवार को एलन मस्क को पछाड़़ कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। बता दें कि यह 2020 के बाद पहला मौका है जब ये दोनों प्रतिद्वंदी अरबपति इस पोजीशन में आए हैं। जुकरबर्ग इससे पहले 2021 में भी एलन मस्क की नेटवर्थ के बहुत नजदीक जा पहुंचे थे। उस समय वह एलन मस्क से 215 अरब डॉलर पीछे रह गए थे। कुछ समय पहले दुनिया के अरबपतियों में पहले स्थान पर काबिज एलन मस्क एक रिपोर्ट के बाद चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। इस मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ला इंक. ने सस्ती कार के प्लान को रद्द कर दिया, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट आई।

2020 के बाद पहली बार तीसरे स्थान पर जुकरबर्ग

हालांकि एलन मस्क ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है। इस बीच खबर है कि टेस्ला की गाड़ियों की डिलीवरी मार्च तिमाही में कम हुई है। यह कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार हुआ है। यह 16 नवंबर 2020 के बाद पहला मौका है, जब जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग की रैंकिंग में टॉप तीन में जगह बनाने में सफल हुए हैं। उस समय उनकी संपत्ति 105.6 बिलियन डॉलर थी और एलन मस्क की संपत्ति 102.1 बिलियन डॉलर थी। इस समय मस्क की कुल संपत्ति 180.6 बिलियन डॉलर है और जुकरबर्ग की संपत्ति 186.9 बिलियन डॉलर है। मस्क और जुकरबर्ग के बीच संपत्ति के अंतर में उलटफेर., इस बात का उदाहरण है कि कैसे कभी तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन शेयरों को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़ी बड़ी टेक कंपनियां पीछे छोड़ रही हैं।

टेस्ला के शेयरों में गिरावट ने मस्क को पीछे ढ़केला

टेस्ला के शेयर इस साल 34% गिरे हैं। और यह खबर एलन मस्क को विचलित करने वाली है कि टेस्ला S&P 500 इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में गिरावट, चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और जर्मनी में प्रोडक्शन की समस्याओं से टेस्ला को काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर मेटा के मजबूत तिमाही नतीजे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े कार्यों के बीच कंपनी के शेयरों में 49% की बढ़त दर्ज की गई। यह S&P 500 में पांचवां सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा है। इन दोनों अरबपतियों के बीच प्रतिद्वंदिता सिर्फ संपत्ति तक सीमित नहीं है।

सिर्फ संपत्ति तक सीमित नहीं दोनों की प्रतिद्वंद्विता

मस्क और जुकरबर्ग के बीच चल रहा सार्वजनिक विवाद उस समय और बढ़ गया जब मेटा ने थ्रेड्स नाम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जो मस्क के X को टक्कर देता है। पिछले साल दोनों के बीच की टकराहट द्वंद्व युद्ध की तैयारी तक जा पहुंची थी। 52 वर्षीय मस्क ने हाल ही में X पर इस विचार को फिर से दोहराया और कहा कि वे 39 साल के जुकरबर्ग से "कहीं भी, कभी भी" लड़ने में सक्षम हैं। टेस्ला के 55 बिलियन डॉलर के पे पैकेज को डेलावेयर जज द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद मस्क की संपत्ति में और गिरावट आ सकती है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स मस्क की संपत्ति की गणना में अभी भी उस पे पैकेज के ऑप्शंस को शामिल कर रहा है, जो उनकी सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक है।

पहले और दूसरे नंबर पर अरनॉल्ट और जेफ बेजोस

लक्जरी दिग्गज एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुइस वुइटन के अध्यक्ष बर्नार्ड अरनॉल्ट और Amazon.com Inc. के संस्थापक जेफ बेजोस क्रमशः 223.4 बिलियन डॉलर और 207.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ब्लूमबर्ग की संपत्ति रैंकिंग में पहले दो स्थान पर हैं। भारतीयों को यह सूची देखकर निराशा हो सकती है कि भारत का कोई भी अरबपति इस सूची में टॉप टेन कारोबारियों में शामिल नहीं हो सका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 112 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में 11वें स्थान पर हैं। जबकि, अडाणी समूह के गौतम अडाणी इस सूची में 14वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com