Share Market
Share MarketRaj Express

बीएसई सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट-कैप में पिछले सप्ताह 1.53 लाख करोड़ रु. की गिरावट

शेयर बाजारों में गिरावट का असर कंपनियों के मार्केट कैप पर दिखने लगा है। बीएसई के सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह गिरावट आई है।

हाईलाइट्स

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा

  • मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर काबिज

राज एक्सप्रेस। बांबे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,52,979.78 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इनमें भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (रिल) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 885.12 अंक या 1.33 फीसदी नुकसान में रहा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,876.78 करोड़ रुपये घटकर 15,55,531.53 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

टीसीएस के मार्केट कैप में 27,827.08 करोड़ की गिरावट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में 27,827.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और यह 12,78,564.03 करोड़ पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की मार्केट वैल्यू 18,103.6 करोड़ रुपये घटकर 5,86,223.02 करोड़ रुपये पर आ गई। बजाज फाइनेंस में 17,171.75 करोड़ रुपये की गिरावट देखने में आई। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस 4,70,574.90 करोड़ के स्तर पर आ गई है। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 13,518.4 करोड़ रुपये घटकर 6,53,120.67 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी की वैल्यूएशन में 12,533.27 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 5,46,537.83 करोड़ रुपये हो गया।

इन बाकी 4 कंपनियों को इतना हुआ नुकसान

टॉप 10 में शामिल स्टेट बैंक आफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप 11,512.75 करोड़ रुपये गिरकर 5,02,678.77 करोड़ रुपये रह गया है। एचडीएफसी बैंक का 10,387.09 करोड़ रुपये घटकर 11,54,748.49 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 5,139.88 करोड़ रुपये कम होकर 5,30,896.08 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मार्केट कैप 1,909.18 गिरकर 5,92,342.82 करोड़ रुपये रह गया। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी हुई है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com