Share Market
Share MarketSocial Media

सुबह के सत्र में गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी सभी ने पकड़ी ऊपर की रफ्तार

आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट से हुई है, लेकिन जल्दी ही स्थिति पलटी और सेंसेक्स, निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी हरे निशान में जा पहुंचे हैं।

राज एक्सप्रेस। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट में कारोबार की शुरुआत हुई है। मंगलवार को निफ्टी 17769.25 अंक पर बंद हुआ था। आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट से हुई है। सुबह 9.55 बजे तक निफ्टी 49.20 अंक या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 17720.05 अंक पर लाल निशान में जा पहुंचा। लाल रंग की इस छाया का असर सेंसेक्स पर भी दिखा। सेंसेक्स सुबह 133.29 अंकों की गिरावट के साथ 59997.42 अंक पर जा पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी 203.55 अंक की गिरावट देखी गई। 11 बजे के बाद शेयर बाजार में रुख पलट गया और एनएसई और बीएसई के बेंचमार्क निफ्टी-50, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर की तरफ उठते हुए हरे निशान में जा पहुंचे और बाजार में उदासीनता का दौर खत्म हो गया।

आटो, आईटी, फार्मा हरे निशान में, बैंक-मेटल पर दबाव

सेंसेक्स 85.64 अंकों की बढ़त के साथ 60217.65 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 42692.45 अंक पर 13.10 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में है, जबकि निफ्टी 18.85 अंक की बढ़ोतरी के साथ 17789.35 अंक पर हरे निशान में आ गया है। आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल इंडेक्स लाल निशान में। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। आज के अब तक के कारोबार में सेंसेक्स के 30 के 18 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 12 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में टीसीएस, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एलएंडटी, इंडस्इंड बैंक और टाइटन शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, आरआईएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में मंदी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी 0.20 फीसदी और निक्केई 225 करीब 0.70 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं। स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी गिरावट है, तो हैंगसेंग में 0.73 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। ताइवान वेटेड 0.32 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.40 फीसदी कमजोर हुए हैं। वहीं कोस्पी में हल्की बढ़त है। अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने में आई है। कारोबार में डाउ जोन्स में 345 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,530.83 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 65 अंक टूटकर 4,071.63 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि नास्डैक में 238 अंकों की गिरावट रही और यह 11,799.16 के लेवल पर बंद हुआ। अर्निंग सीजन के चलते निवेशक अलर्ट पर हैं।

आज आएंगे मारुति सूजुकी व कई अन्य कंपनियों के नतीजे

मारुति सूजुकी इंडिया के तिमाही नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, इंडस टावर्स, एसबीआई लाइफ, एलएंडटी टेक्नालाजी सर्विसेज, केपीआईटी टेक्नालाजीज, कैन फिन होम्स, आईआईएफएल फाइनेंस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज साफ्टवेयर, पूनावाला फिनकार्प, शाप कीपर्स स्टाप, सुप्रीम पिट्रोकेम, सिन्जेन इंटरनेशनल, तन्ला प्लेटफार्म्स, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और वोल्टास के भी नतीजे आज आने वाले हैं। इस कंपनियों के नतीजे बाद से सत्र में शेयर बाजार के कारोबार को प्रभावित कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com